Article 370 removed in Jammu and Kashmir, still flying the Kashmiri flag with the tricolor: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हट गया, अभी भी तिरंगे के साथ लहरा रहा है कश्मीरी-झंडा

0
355

जम्मू-कश्मीर सत्तर साल से अनुच्छेद 370 की छाया में जी रहा था। अपने विलय के सत्तर सालों बाद जम्मू-कश्मीर को इस छाया से आजादी मिली ताकि वह विकास की ओर अग्रसर हो सके। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद अब उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजन किया गया। इसके बाद अब जम्मू-कश्मीर में भी भारत का संविधान और भारत का ही झंडा रहेगा। हालांकि अभी जम्मू-कश्मीर का झंडा जोकि अनुच्छेद 370 हटने के बाद अस्तित्व में नहीं है सरकारी इमारतों पर तिरंगे के साथ लहराता दिखाई दे रहा है। टीओआई के मुताबिक इसको लेकर सरकारी महकमें के आलाधिकारियों का कहना है कि जैसे ही उन्हें इस संबंध में सरकारी आदेश प्राप्त होगा तत्काल प्रभाव से जम्मू-कश्मीर के झंडे को हटा दिया जाएगा। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने अनुच्छेद 370 हटने के बाद अपनी कार से जम्मू-कश्मीर के ध्वज को उतार दिया था। उन्होंने कहा था कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद अब इस झंडे की मेरी कार पर कोई जरूरत नहीं।