बता दें कि बीते कल यानि गुरुवार को भी विधानसभा में अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ यानि और विधायक आपस में भिड़ गए थे। विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर के निर्देश पर सदन में वेल तक पहुंचने वाले बीजेपी विधायकों को मार्शलों ने बाहर निकाल दिया था । पीपुल्स कांफ्रेंस (पीसी) व पीडीपी समेत कई विधायकों ने गुरुवार को विधानसभा में एक नया प्रस्ताव पेश किया था जिसमें अनुच्छेद 370 और 35ए को उनके मूल स्वरूप में जल्द बहाल करने की मांग की गई है।
बता दें कि नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने एक दिन पहले यानी बुधवार को इस संबंध में विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया था। सदन में शोरगुल के बीच गुरुवार को हंदवाड़ा से पीपुल्स कान्फ्रेंस के एमएलए सज्जाद लोन, लंगेट से अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक शेख खुर्शीद, शोपियां से निर्दलीय विधायक शबीर कुल्ले, पुलवामा से पीडीपी एमएलए वहीद पारा और कुपवाड़ा से पीडीपी विधायक फैयाज मीर ने विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर को नया प्रस्ताव सौंपा। मुख्य विपक्षी भाजपा ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है, वहीं अन्य कई राजनीतिक पार्टियों इसका स्वागत किया है।
नेकां द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि सदन केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 के अधिनियम व अनुच्छेद 370 और 35ए के एकतरफा निरस्तीकरण व असंवैधानिक की कड़ी निंदा करता है। इसमें कहा गया है कि इस तरह के एक्शंज ने जेएंडके से उसका विशेष दर्जा व राज्य का दर्जा छीन लिया है। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि विशेष दर्जा व राज्य का दर्जा छिनने से संविधान द्वारा इस क्षेत्र व इसके लोगों को मूल रूप से दी गई मूलभूत गारंटी व सुरक्षा वीक पड़ गई हो गई।
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…