नई दिल्ली। नेशनल कॉन्फ्रेंस को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना रास नहीं आ रहा है। केन्द्र सरकार के जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने और जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के निर्णय को नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। कोर्ट में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर उसे चुनौती दी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मोहम्मद अकबर लोन और हसनैन मसूदी ने यह याचिका दायर की है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट से अनुच्छेद 370 पर राष्ट्रपति के आदेश को जम्मू-कश्मीर में ‘असंवैधानिक, अमान्य एवं निष्प्रभावी घोषित करने के संबंध में निर्देश देने की प्रार्थना की है। ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 को भी ”असंवैधानिक घोषित करने का अनुरोध किया है।’