शहर के पार्कों के सौंदर्यकरण पर खर्च होंगे 57 लाख रुपए
Kurukshetra News (आज समाज) कुरूक्षेत्र: पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर शहर के विकास कार्यो के लिए प्रदेश सरकार ने चुनावों से पहले 5 करोड़ 78 लाख 45 हजार रूपए की राशि मंजूर कर दी थी और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद टैंडर विकास कार्यों को पूरा करने के लिए खोल दिए हैं और जल्द ही विकास कार्य शुरू कर दिए जाएगें। इस बजट में से 10 लाख 51 हजार रुपए की राशि से शहर के सौन्दर्यकरण के लिए शहर में अलग-अलग जगहों पर आर्ट वॉल पेंटिग का कार्य किया जाएगा।
पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि नगर परिषद थानेसर के पहले और दूसरी मंजिल के रैनोवेशन का कार्य करवाया जाएगा। इन दोनों मंजिलों की मुरम्मत व रखरखाव के लिए पहले से ही मंजूरी दे दी थी। इसके लिए बकायदा 12 लाख 57 हजार रुपए का बजट भी जारी कर दिया था। अब इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सुधा ने कहा कि शहर के पार्कों के सौंदर्यकरण पर खर्च 57 लाख रुपए होंगे।
बरसाती पानी निकासी की परियोजना को मिली मंजूरी
पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार ने चुनावों से पहले सेक्टर-7 व 13 के लोगों की मांग को पूरा करते हुए बरसाती पानी की निकासी की परियोजना को मंजूरी दे दी थी और बकायदा 3 करोड़ 59 लाख 69 हजार रुपए की राशि का बजट भी नगर परिषद को जारी कर दिया था। अब सेक्टर-13 व 7 में पानी निकासी की परियोजना को पूरा करने के लिए टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है और अब इस परियोजना को शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : सीईटी पास युवाओं को नौकरी नहीं मिलने पर 2 साल तक 9 हजार रुपए प्रतिमाह देगी सरकार: बंडारू दत्तात्रेय