आर्ट ऑफ लिविंग इकाई ने किया ओम गायन

0
469
shri shri ravishnkar
shri shri ravishnkar

कैथल। (मनोज वर्मा) आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर द्वारा संचालित संस्था आर्ट आॅफ लिविंग की कैथल इकाई के तत्वावधावन में साधकों को आध्यात्मिक पथ पर आरूढ़ रखने के लिए योग, ध्यान तथा गुरु-ज्ञान जैसे दिव्य गुणों से सुसज्जित राष्ट्रव्यापी आॅनलाइन सुदर्शन क्रिया फॉलोअप कार्यक्रम का शुभारंभ साधकों की ओर से सम्पूर्ण विश्व-कल्याण के लिए मंगलकामना 3 बार ॐ  के मंगल गायन के साथ हुआ। संस्था के प्रवक्ता कमल कांत गाँधी ने बताया कि फॉलोअप संयोजक ने बताया कि साधकों ने परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की पवित्र वाणी में अद्भुत सुदर्शन क्रिया के पश्चा ध्यान करते हुए परमानन्द एवं दिव्य-ऊर्जा की सुखद अनुभूति अर्जित की।

इसके अतिरिक्त परमपूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की ओर से मानव-जीवन के संदर्भ में सेवा के भिन्न-भिन्न आयामों की पांडित्यपूर्ण विवेचना किया जाना दिव्य विशेषता रही। तत्पश्चात् सभी साधकों की ओर से किए भजन हरि नारायण हरि ॐ का श्रवण करते हुए दिव्य ऊर्जा और परम आनंद की अनुभूति करना प्रमुख रहा।  प्रतिभागियों ने प्राण ऊर्जा का स्तर बढ़ने से न सिर्फ कार्य क्षमता में वृद्धि हुई है, अपितु शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में भी अद्भुत सुधार महसूस हुआ है। कार्यक्रम के अंतिम चरण में परम पूज्य गुरुदेव संग प्रतिभागी साधकों की ओर से पावन श्लोक असतो मा सद्गमय। तमसो मा ज्योतिर्गमय। मृत्योमार्मृतं गमय, ॐ शांति शांति शांित: के मधुर गायन के माध्यम से प्रार्थना की गई।