Jind News: जींद पहुंचे आर्ट ऑफ लिविंग के आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर

0
228
Jind News: जींद पहुंचे आर्ट ऑफ लिविंग के आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर
Jind News: जींद पहुंचे आर्ट ऑफ लिविंग के आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर

फसल और नस्ल को बचाने के लिए खाप पंचायतों के अभियान की शुरूआत की
Jind News (आज समाज) जींद: आर्ट ऑफ लिविंग के आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर जींद पहुंच चुके है। जींद के सेक्टर 7ए की श्रीधाम सोसाइटी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर श्रीश्री रविशंकर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्रीश्री रविशंकर के साथ फसल-नस्ल बचाने के लिए हरियाणा की 82 खापों ने मंच सांझा किया। इस अध्यात्म के इस महासंगम में करीब 5 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए हैं।

आयोजक दयाकिशन गिल, अनिल जागलान, आर्ट ऑफ लिविंग के प्रदेश संयोजक चरण सिंह और नरेश जागलान ने बताया कि संस्था विश्व के 182 देशों में सामाजिक मुद्दों को लेकर काम कर रही है। हरियाणा में युवाओं को नशे से बचाने के लिए खाप पंचायतों द्वारा श्री श्री रविशंकर से आह्वान किया गया।

उन्होंने कहा कि लोग श्रीश्री रविशंकर के प्रवचनों से प्रभावित होकर समाज के लिए अच्छा कार्य करें, इसलिए यह आयोजन होते रहते हैं। इस आयोजन में करीब 5 हजार लोग शामिल हुए हैं। इस दौरान कुश्ती प्रतियोगिता के साथ ही खेती और विरासत विषय पर आध्यात्मिक संगम होगा।

कुश्ती प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन

इस दौरान कुश्ती प्रतियोगिता के साथ खेती और विरासत विषय पर आध्यात्मिक संगम होगा। महिला और पुरुषों के कुश्ती मुकाबले भी होंगे। पुरुष वर्ग में श्रीश्री केसरी मुकाबले में 85 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग के पहलवान भाग लेंगे।

इस वर्ग में प्रथम विजेता को एक लाख रुपए, दूसरे विजेता को 41 हजार रुपए, तीसरे स्थान पर रहने वाले को 21 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। श्रीश्री कुमार टाइटल के लिए 85 किलोग्राम भार वर्ग तक के पहलवान भाग लेंगे। प्रथम पुरस्कार 41 हजार रुपए, दूसरा पुरस्कार 21 हजार रुपए और तीसरा पुरस्कार 11 हजार रुपए होगा।

विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार देकर किया जाएगा सम्मानित

श्रीश्री अभिमन्यु टाइटल में 68 किलोग्राम भार वर्ग के पहलवान भाग लेंगे। इसमें प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपए दूसरे स्थान के लिए 12 हजार रुपए और तीसरे स्थान के लिए 6100 रुपए पुरस्कार दिया जाएगा। महिला वर्ग के मुकाबले में ओपन वर्ग में पहला पुरस्कार 25 हजार रुपए, दूसरा पुरस्कार 15 हजार रुपए और तीसरा पुरस्कार 7100 रुपए रहेगा।

अंडर 17 आयु वर्ग लड़कियों के मुकाबले में पहला पुरस्कार 15 हजार रुपए, दूसरा पुरस्कार 7100 रुपए और तीसरा पुरस्कार 4100 रुपए है। बाल कुमारी वर्ग में पहला पुरस्कार 7100 रुपए, दूसरा पुरस्कार 4100 रुपए और तीसरा पुरस्कार 2100 रुपए है।

ये भी पढ़ें : आज से डाउनलोड होंगे हरियाणा बोर्ड के 10वीं-12वीं ओपन के एडमिट कार्ड