Art of Living Society : आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने आयोजित किया फॉलोअप शिविर

0
283
Art of Living Society
Art of Living Society

Aaj Samaj (आज समाज),Art of Living Societyमनोज वर्मा,कैथल: आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर द्वारा संचालित संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की कैथल इकाई के तत्वावधावन में साधकों को आध्यात्मिक पथ पर आरूढ़ रखने हेतू योग, ध्यान तथा गुरु-ज्ञान जैसे दिव्य गुणों से सुसज्जित सुदर्शन क्रिया फॉलोअप कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्या अल्पना मित्तल संग प्रतिभागी साधकों द्वारा सम्पूर्ण विश्व-कल्याण हेतू मंगलकामना 3 बार ॐ  के मंगल गायन के साथ हुआ। आचार्या सोनिया मिगलानी ने बताया कि वेदविज्ञान महाविद्यापीठ कपिस्थल आश्रम, कैथल में आयोजित कार्यक्रम में आचार्या अल्पना मित्तल के पावन सानिध्य में साधकों ने परमपूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की पवित्र वाणी में अद्भुत सुदर्शन क्रिया के पश्चात् ध्यान करते हुए परमानन्द एवं दिव्य-ऊर्जा की सुखद अनुभूति अर्जित की।

इसके अतिरिक्त आचार्या अल्पना मित्तल द्वारा परमपूज्य गुरुदेव को उद्धरित करते हुए परमपूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर द्वारा मानवीय जीवन के सन्दर्भ में उत्कण्ठा के भिन्न-भिन्न आयामों की पांडित्यपूर्ण विवेचना किया जाना आज के आयोजन की दिव्य विशेषता रही। प्रतिभागियों में से गुरमीत सिंह ने अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा कि प्राण ऊर्जा का स्तर बढ़ने से न सिर्फ कार्य क्षमता में वृद्धि हुई है, अपितु शारीरिक तौर पर हल्का महसूस करने के साथ साथ मानसिक तौर पर भी तरोताजा महसूस कर रहा हूँ।

तत्पश्चात् अल्पना मित्तल ने वेदविज्ञान महाविद्यापीठ कपिस्थल आश्रम, कैथल में 22 अगस्त सायंकाल 6 बजे आयोजित किए जाने वाले श्रावण मास की विशिष्ट पूजा के महारुद्राभिषेक कार्यक्रम में सभी भक्तजनों को सपरिवार सादर आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि इस पावन शिव-पूजा एवं साधना करने से साधक जिस सकारात्मक ऊर्जा एवं दिव्य-प्राणशक्ति से ओतप्रोत होंगे वो उनके संकल्प सिद्धि में सहायक होने के साथ साथ सम्पूर्ण वातावरण पर भी शुद्ध एवं सात्विक प्रभाव डालेगी। कार्यक्रम के अंतिम चरण में परमपूज्य गुरुदेव संग प्रतिभागी साधको द्वारा पावन श्लोक असतो मा सद्गमय। तमसो मा ज्योतिर्गमय। मृत्योर्मामृतं गमय। ओम् शान्ति शान्ति शान्ति:। के मधुर गायन के माध्यम से प्रार्थना की गई कि, हे प्रभु, मुझे असत्य से सत्य की ओर, मुझे अंधकार से प्रकाश की ओर, मुझे मृत्यु से अमरता की ओर ले चलो। आज के आयोजन से सोनिया मिगलानी, गुरमीत सिंह, गुलाब सिंह, दक्ष तथा गुरमीत कुमार तथा कमल कांत गांधी आदि साधक लाभान्वित हुए।

यह भी पढ़ें : Dera Sacha Sauda Kaithal : डेरा सच्चा सौदा कैथल ब्लॉक के जिम्मेवारों ने 15 दिनों से लापता बुजुर्ग को परिवार से मिलाया

यह भी पढ़ें : Om Prakash Dhankar : लोगों के काम करवाकर जनता का दिल जीतें पन्ना प्रमुख: ओम प्रकाश धनखड़

Connect With Us: Twitter Facebook