श्री श्री रविशंकर के जन्मदिन के मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग पानीपत ने किए सेवा कार्य
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के जन्मदिन के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग पानीपत चैप्टर द्वारा विभिन्न सेवा कार्य प्रारंभ किए गए। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए शीतल जल की उपलब्धि के लिए वाटर कूलर स्थापित किया गया। इसके पश्चात हुडा में एक वाटर कूलर की स्थापना की जाएगी।
13 मई को योगा प्राणायाम करवाया जाएगा
स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर कुसुम धीमान ने सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि 13 मई को योगा प्राणायाम करवाया जाएगा और गुरुदेव की आवाज में सुदर्शन क्रिया भी करवाई जाएगी। इसके पश्चात गौशाला जाकर आर्ट ऑफ लिविंग पानीपत चैप्टर के टीचर व वालंटियर द्वारा गौ सेवा की जाएगी और शाम 6:00 बजे सुमेरू संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसके अंतर्गत आर्ट ऑफ लिविंग के भजन गायक अक्षत जोशी द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे।
एमडी पब्लिक स्कूल में मिट्टी के कसोरे वितरित किए
गुरुवार के सेवा कार्य के अंतर्गत 9 वार्ड स्थित स्थानीय एमडी पब्लिक स्कूल में मिट्टी के कसोरे वितरित किए गए व साथ ही संदेश दिया गया कि सभी लोग इन्हें अपने घरों की छतों पर रखें, ताकि पक्षी अपनी प्यास बुझा सके। परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किए गए सेवा कार्यों में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के सभी सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं व पूर्ण रुप से सहयोग दे रहे हैं। सेवा कार्यों के आयोजन में कुसुम धीमान, सुरेंद्र गोयल, संजीव मनचंदा, गौतम सेतिया नमन गोयल यतिन कथूरिया, वीना गर्ग, अनिता खुराना, हरीश बंसल, सत्यप्रकाश कालरा आदि सभी का संपूर्ण योगदान रहा।