Aaj Samaj (आज समाज),Art Of Living Panipat Chapter,पानीपत : आर्ट आफ लिविंग पानीपत चैप्टर द्वारा हरियाणा आयुष विभाग की तरफ से चलाए जा रहे घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान के अंतर्गत स्थानीय एम डी पब्लिक स्कूल में सूर्य नमस्कार करवाया गया। सूर्य नमस्कार आर्ट ऑफ लिविंग वॉलिंटियर अनीता खुराना द्वारा करवाया गया। उपस्थित विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार की विभिन्न परिस्थितियों से अवगत करवाया गया वह उसका अभ्यास कराया गया। आर्ट ऑफ लिविंग स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर कुसुम धीमान द्वारा बताया गया कि सूर्य नमस्कार करने से न केवल शरीर में ऊर्जा उत्पन्न होती है अपितु शरीर अनेक प्रकार की बीमारियों से बचा रहता है।  अतः प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन सूर्य नमस्कार का अभ्यास करना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल चेयर पर्सन कुसुम धीमान की देखरेख में अनीता खुराना, विक्रांत वर्मा द्वारा अन्य अध्यापकों ज्योति ग्रोवर] अर्चना] लीना, सविता चांदनी, दीपिका, मनजीत, सुमन, कमलजीत, सिमर कौर, अमृत, लीना अरोड़ा, भावना नीरज, डेजी पूजा इत्यादि के सहयोग से किया गया।