आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा सुदर्शन क्रिया फॉलोअप शिविर आयोजित

0
455
Art Of Living Organizes Sudarshan Kriya follow up camp
Art Of Living Organizes Sudarshan Kriya follow up camp

मनोज वर्मा, कैथल:
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर द्वारा संचालित संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की कैथल इकाई के तत्वावधावन में साधकों को आध्यात्मिक पथ पर आरूढ़ रखने हेतू योग, ध्यान तथा गुरु-ज्ञान जैसे दिव्य गुणों से सुसज्जित सुदर्शन क्रिया फॉलोअप कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्या अल्पना मित्तल संग प्रतिभागी साधकों द्वारा सम्पूर्ण विश्व-कल्याण हेतू मंगलकामना 3 बार ऊ के मंगल गायन के साथ हुआ।

सुदर्शन क्रिया फॉलोअप कार्यक्रम का शुभारंभ

फॉलोअप संयोजक डॉक्टर ने बताया कि वेदविज्ञान महाविद्यापीठ कपिस्थल आश्रम, कैथल में आयोजित कार्यक्रम में आचार्या अल्पना मित्तल के पावन सानिध्य में साधकों ने परमपूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की पवित्र वाणी में अद्भुत सुदर्शन क्रिया के पश्चात् ध्यान करते हुए परमानन्द एवं दिव्य-ऊर्जा की सुखद अनुभूति अर्जित की। इसके अतिरिक्त आचार्या अल्पना मित्तल द्वारा परमपूज्य गुरुदेव को उद्धरित करते हुए परमपूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर द्वारा मानव-जीवन के सन्दर्भ में संघर्ष और सहजता के भिन्न-भिन्न आयामों की पांडित्यपूर्ण विवेचना किया जाना आज के आयोजन की दिव्य विशेषता रही।

शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में अद्भुत सुधार

प्रतिभागियों में से डॉक्टर सुनीला सीकरी ने अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा कि प्राण ऊर्जा का स्तर बढऩे से न सिर्फ कार्य क्षमता में वृद्धि हुई है, अपितु शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में भी अद्भुत सुधार महसूस हुआ है। कार्यक्रम के अंतिम चरण में परमपूज्य गुरुदेव संग प्रतिभागी साधकों द्वारा पावन श्लोक असतो मा सद्गमय। तमसो मा ज्योतिर्गमय। मृत्योर्मामृतं गमय ॥ ऊ शान्ति शान्ति शान्ति: ॥ के मधुर गायन के माध्यम से प्रार्थना की गई कि, हे प्रभु ! मुझे असत्य से सत्य की ओर; मुझे अंधकार से प्रकाश की ओर; मुझे मृत्यु से अमरता की ओर ले चलो ! आज के आयोजन से स्वामी धनञ्जय शर्मा, डॉक्टर शिवा माथुर, भारत खुराना, रुचि शर्मा, डॉक्टर सुनीला सीकरी, डॉक्टर राजेश सीकरी, मोहन, रामकुमार , सुशील गान्धी, कुन्ती देवी, गुलाब सिंह, दीपक वत्स तथा सुषमा वत्स आदि साधक लाभान्वित हुए।

ये भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी वर्कर्स लोगों के बीच जाकर खोले भाजपा की पोल : अनुराग ढांडा

ये भी पढ़ें : संक्रांति पर्व पर सजा दीवान, बरताया अटूट लंगर

ये भी पढ़ें : एप डाउनलोड करा शिक्षिका से हड़पे साढ़े 97 हजार रुपये, केस दर्ज

ये भी पढ़ें : एटीएम मशीनों के साथ छेडछाड कर लाखों रुपये चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : श्रीमद् भागवत रूपी नौका में बैठकर हम भगवान को पा सकते: परशुराम

 Connect With Us: Twitter Facebook