आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा कपिस्थल आश्रम के स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों हेतू मीटिंग आयोजित

0
218
Art of Living organized a meeting for the preparations for the foundation day celebrations
Art of Living organized a meeting for the preparations for the foundation day celebrations

मनोज वर्मा,कैथल:
श्री श्री रविशंकर द्वारा संचालित संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की कैथल इकाई द्वारा 26 नवम्बर के दिन वेदविज्ञान महाविद्यापीठ कपिस्थल आश्रम कैथल का स्थापना दिवस समारोह भव्य स्तर पर धूमधाम से मनाने हेतू तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा मीटिंग की गई। आचार्या अल्पना मित्तल ने बताया कि गत सायंकाल आचार्या कंचन सेठ की अध्यक्षता में आयोजित हुई ऑनलाइन मीटिंग का शुभारंभ तीन बार ऊ के पवित्र गायन संग गणेश वन्दना वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा गाकर किया गया। तत्पश्चात् मीटिंग में स्वयंसेवकों ने न सिर्फ अपने-अपने अमूल्य विचार रखे, अपितु भिन्न भिन्न सदस्यों को भावी कार्यक्रम के दृष्टिगत उन्हें अलग-अलग उत्तरदायित्व भी सौंपे गए। सभी स्वयंसेवकों द्वारा भावी कार्यक्रम से सम्बंधित योजनाओं को पूरी संजीदगी के साथ कार्यान्वित करने का शुभ संकल्प व्यक्त करना इस मीटिंग की प्रमुख विशेषता रही।

इस मीटिंग में उपस्थिति से इस मीटिंग को सार्थकता प्रदान की

इस मीटिंग में स्वामी धनञ्जय शर्मा, दीपक सेठ एडवोकेट, अल्पना मित्तल, कंचन सेठ, भारती गुप्ता, सूरजभान शांडिल्य, सोनिया मिगलानी, रुचि शर्मा, भारत खुराना, पीयूष हसीजा, डॉक्टर राजेश सीकरी, डॉक्टर सुनीला सीकरी, कृष्ण मिगलानी, डॉक्टर चेतन शर्मा, सुनील खुराना, युधिष्ठिर मित्तल तथा कमल कान्त गाँधी आदि स्वयंसेवकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति एवं अमूल्य सुझावों द्वारा इस मीटिंग को सार्थकता प्रदान की।

ये भी पढ़ें : शिक्षा मंत्री कंवरपाल जनता दरबार लगाकर सुनेंगें जनता की समस्याएं

ये भी पढ़ें : नागरिक अस्पताल में विश्व निमोनिया दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

ये भी पढ़ें : सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक मोनिका मलिक ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

ये भी पढ़ें : हरियाणा प्रदेश के हर जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव:सुधा

Connect With Us: Twitter