Art of Living Organization: आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा दिव्य भजन संध्या आयोजित ं

0
154
समारोह में उपस्थित आयोजक व प्रवचन करते हुए आचार्य प्रवीन मेहता।
समारोह में उपस्थित आयोजक व प्रवचन करते हुए आचार्य प्रवीन मेहता।

Aaj Samaj (आज समाज), Art of Living Organization, मनोज वर्मा, कैथल:
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर द्वारा संचालित संस्था आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा साधिका डॉक्टर सुनीला सीकरी के कैथल स्थित निवास में दिव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए संस्था के प्रवक्ता कमल कांत गांधी ने बताया कि आचार्य प्रवीन मेहता के पावन सानिध्य में सम्पन्न दिव्य भजन संध्या का शुभारंभ दीप प्रज्वलन संग गुरुपूजा के पश्चात् गणेश वन्दना वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु में देव सर्वकार्येषु सर्वदा गाकर किया गया।

तत्पश्चात् मेहता ने मानव जीवन में गुरु-ज्ञान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इक गुरु ही है जो मनुष्य को गुरु-ज्ञान की मदद से अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हुए उसके जीवन को दिशा देते हुए सार्थकता प्रदान करता है। सभी साधकों द्वारा सेवा, साधना तथा सत्संग को अपने दुर्लभ मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाते हुए आध्यात्मिक पथ पर आरुढ़ रहने का संकल्प व्यक्त करना इस कार्यक्रम की अद्वितीय विशेषता रही। दिव्य भजन संध्या में आचार्य मेहता द्वारा शिव-आराधना, देवी माँ-आराधना तथा कृष्ण-भक्ति के मधुर गायन ने आध्यात्मिक वातावरण की रचना करते हुए सभी साधकों को दिव्यानंद की अलौकिक अनुभूति करवाई।

आचार्य मेहता द्वारा कलात्मक संगीत से सुसज्जित भजन श्री कृष्ण चैतन्य प्रभु नित्य नंदा हरे रामा हरे कृष्णा राधे गोविंदा की मनमोहक गूंज से सम्पूर्ण वातावरण अध्यात्मिकता की पवित्र खुशबू से महक उठा। तत्पश्चात् मधुर वाणी में गाए गए देवी-स्तुति भजन जय जय दुर्गे माँ श्री भुवनेश्वरी माँ, जागो जगदोधारिणी माँ ने सभी साधकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अतिरिक्त प्रभु श्रीराम-चरणों में समर्पित भावपूर्ण भजन हे राम हे राम… तू ही बिगाड़े तू ही सँवारे इस जग के सारे काम ने साधकों को भक्तिमय संगीत की अनंत गहराइयों में सराबोर करते हुए असीम ऊर्जा एवं दिव्यानंद की अलौकिक अनुभूति करवाई। तत्पश्चात् शिव-स्तुति के भावपूर्ण भजन शिव राजा महेश्वराय जय शंकर शिव शम्भू ने प्रत्येक साधक को मंत्रमुग्ध कर दिया।

परमपूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर को उद्धरित करते हुए आचार्य मेहता द्वारा किसी भी कार्य में सफलता अर्जित करने हेतू तीन स्वर्णिम सूत्रों के रूप में ह्रदय की पवित्रता, उद्देश्य की स्पष्टता तथा कार्यान्वन में गंभीरता को ह्रदयंगम करने का दिव्य-संदेश देना आज के अद्भुत कार्यक्रम की अद्वितीय विशेषता रही। उन्होंने बताया कि ये तीनों दिव्य-गुण सेवा, साधना तथा सत्संग द्वारा ही प्राप्त किये जा सकते हैं। कार्यक्रम के अंतिम चरण में परमपूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के निमित्त के रूप में आचार्य मेहता ने सभी भक्तजनों को दिव्याशीष प्रदान करते हुए उन्हें गुरू-आशीष सूचक प्रशाद भी प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन सभी भक्तजनों द्वारा प्रशाद रूपी लंगर ग्रहण के साथ सम्पन्न हुआ।

इस दिव्य आयोजन में डॉक्टर परमेश्वर दास सीकरी, डॉक्टर राजेश सीकरी, डॉक्टर सुनीला सीकरी, राशि सीकरी, सकल सीकरी एडवोकेट, समर्थ सीकरी, कमल कान्त गाँधी आदि भक्तजनों ने अपनी गौरवमयी उपस्थिति द्वारा इस कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान की।

यह भी पढ़ें  : Narcotics Control Bureau : एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में 466 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने लिया भाग

यह भी पढ़ें  : Numberdar Association of Mahendragarh : नंबरदार एसोसिएशन ने बैठक कर जातया रोष

Connect With Us: Twitter Facebook