Aaj Samaj (आज समाज),Art of Living family, पानीपत : मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग पानीपत चैप्टर द्वारा जाटल स्थित ईंट भट्टे के मजदूरों को कंबल वितरित किए गए। भट्टे पर उपस्थित सभी श्रमिकों को एकत्रित करके सर्वप्रथम उन्हें भस्त्रिका प्राणायाम करवाया गया व मेडिटेशन का महत्व समझाया गया। तत्पश्चात आर्ट ऑफ लिविंग के वॉलिंटियर्स द्वारा उन्हें समोसे, मूंगफली, रेवड़ी व कंबल वितरित किए गए। आर्ट ऑफ़ लिविंग स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर कुसुम धीमान के द्वारा उन्हें बताया गया। मकर संक्रांति के दिन हम सूर्य देव को स्मरण करते हैं। उनकी आराधना करते हैं वह उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं। प्राणायाम के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि किस तरह से वे प्राणायाम के द्वारा अपनी कार्य क्षमता को बढ़ा सकते हैं। कुसुम धीमान के नेतृत्व में अन्य वॉलिंटियर्स अनीता खुराना, विपिनजी, विक्रांत शर्मा, विद्या शर्मा, शांति देवी व जोगिंदर, प्रवीण द्वारा सेवा कार्य  को किया गया। इसके अतिरिक्त प्रीति कालड़ा, रितु खुराना, अमिता खंडूजा व सिम्मी कुमार द्वारा भी सेवा कार्य में सहयोग किया गया।