Art Of Living Banga : आर्ट ऑफ लिविंग बंगा ने लगाया हेल्थ अवेयरनेस एंड योग साधना कैंप

0
205
योग साधना की क्रिया में अलोम विलोम करती हुई महिलाएं
योग साधना की क्रिया में अलोम विलोम करती हुई महिलाएं

Aaj Samaj, (आज समाज),Art Of Living Banga, प्रो. जगदीश, शहीद भगत सिंह नगर : माता शीतला देवी मंदिर में आर्ट ऑफ लिविंग की योगाचार्य मुकेश रानी की देखरेख में योग साधना तथा हेल्थ अवेयरनेस कैंप की शुरुआत की गईl योग साधना कैंंप का उद्घाटन मंदिर के पुजारी कुश्माकर भारद्वाज ने कियाl इस मौके पर बाबा देवेंद्र कोडा विशेष अतिथि रहेl योगाचार्य मुकेश रानी ने बताया कि बंगा के माता शीतला देवी मंदिर में रोजाना सायाकाल 5:00 से लेकर 6:30 तक योग साधना कैंप लगाया जाएगाl

आचार्य मुकेश रानी ने महिलाओं को दी योग साधना क्रिया करने की ट्रेनिंग

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की महिलाएं तथा पुरुष से इस कैंप में शामिल होकर अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने में खुद ही जागरूक हो सकते हैंl कैंप मैं योग साधना के साथ-साथ खुश रहने के तरीके भी बताए जाएंगेl उन्होंने कहा कि आज का समय तनाव युक्त बन चुका हैl लोगों को तनाव मुक्त रहना चाहिए अगर जीवन में तनाव नहीं रहेगा तो समस्त शरीर खुश बना रहेगाl उन्होंने क्षेत्र के स्कूलों कालेजों के बच्चों को इस कैंप में हिस्सा लेकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा दीl

13 मई तक लगेगा माता शीतला देवी मंदिर में योग साधना कैंप

उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक गुरु जी श्री श्री रविशंकर जी का 13 मई को जन्मदिन मनाया जाएगा तथा उसी दिन कैंप की समाप्ति होगीl उधर बाबा देवेंद्र कोड़ा ने बताया कि योग साधना करने से तनाव में कमी शांत और उस खुश मान आत्मविश्वास स्पष्ट विचार प्राणायाम ध्यान सुभाष की क्रिया योगा साधना तथा सुदर्शन क्रिया का अभ्यास करने से मन प्रसन्न रहता हैl कैंप के पहले दिन, सोनिया, बंदना, पूजा, कविता, सुखजिंदर राणा, संगना, निर्मल, मीनाक्षी, समीक्षा ने हिस्सा लियाl

यह भी पढ़ें : Blackmail on Social Media : सोशल मीडिया पर ब्लैकमेल कर रुपए मांगने संबंधी तुरंत पुलिस को करें सूचित : एसपी

यह भी पढ़ें : MP Kartik Sharma : ब्राह्मण समाज ने हमेशा 36 बिरादरियों को साथ लेकर चलने और उन्हें एक करने का काम किया है :  सांसद कार्तिक शर्मा 

यह भी पढ़ें : Online Math Quiz:राज्य स्तरीय ऑनलाइन गणित क्विज में कॉलेज की दो छात्राओं ने प्रथम व तीसरे स्थान पर जमाया क़ब्ज़ा

Connect With  Us: Twitter Facebook