• 750 विद्यार्थियों ने लिया भाग

Aaj Samaj (आज समाज),Art of Living,मनोज वर्मा, कैथल: आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर द्वारा संचालित संस्था आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा सम्पूर्ण भारत में आध्यात्मिकता की पावन अलख जगाने हेतू आयोजित किए जा रहे हर घर ध्यान कार्यक्रम के अंतर्गत गाँव क्योड़क मेें ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार की स्थानीय इकाई के सचिव भारत खुराना एवं आचार्या कंचन सेठ ने बताया कि क्योड़क, में आचार्य सूरजभान शांडिल्य के पावन सानिध्य में लगभग 750 विद्यार्थियों तथा सभी उपस्थित अध्यापकों ने 3 बार पवित्र ओम् का मधुर मंत्रोचारण करने के पश्चात् ध्यान करते हुए अन्तर्मन की गहराइयों में पैठ कर चुके अनैच्छिक प्रभावों से मुक्ति प्राप्त कर एक नवीन ऊर्जा के संचार की दिव्य अनुभूति अर्जित की।

आचार्य सूरजभान शांडिल्य ने दुर्लभ मानव जीवन में योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि योग के नियमित अभ्यास से सृजनात्मकता, निर्णय क्षमता भावनात्मक स्थिरता एकाग्रता आत्मविश्वास नैतिकता तथा शुभ संकल्पशक्ति जैसे दिव्य गुण स्वयमेव ही मानवीय चरित्र का अभिन्न अंग बन जाते हैं। प्राचार्य सोमपाल शर्मा ने इस अद्भुत अयोजन के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतू भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

आचार्य सूरजभान शांडिल्य ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप हर सम्भव सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं और सामाजिक हितों के दृष्टिगत भविष्य में भी हम हर सम्भव सेवा प्रदान करने हेतू प्रतिबद्ध हैं। आज के इस दिव्य कार्यक्रम की सफलता तय करने में प्राचार्य सोमपाल शर्मा, आदर्श कंसल, निशू, कृष्ण कुमार,अनीता गुप्ता, रामदिया, कमल कांत गांधी तथा नवनीत कौर आदि साधकों ने सराहनीय योगदान प्रदान किया।

यह भी पढ़ें : Fraud Case : रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Fraud Name of Government Job : करनाल पुलिस में रेलवे में सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर रुपए ऐंठने का आरोपी किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook