Art Culture Award Scheme के तहत पुरस्कार पाने के लिए 13 अक्टूबर तक भेज सकते हैं अपनी प्रविष्टियां : डीआईपीआरओ कुलदीप बांगड़

0
159
Art Culture Award Scheme
डीआईपीआरओ कुलदीप बांगड़
Aaj Samaj (आज समाज),Art Culture Award Scheme,पानीपत : जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कुलदीप बांगड़ ने बताया कि कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में कलाकारों के हुनर को पहचान देने के लिए संस्कृति पुरस्कार योजना 2023 के अंतर्गत कला की विभिन्न विधाओं गायन, वादन, नृत्य, रंगमंच, चित्रकला एवं मूर्तिकला के कलाकारों के लिए निर्धारित प्रपत्र में प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है।

विभिन्न श्रेणियों में कुल 50 पुरस्कार दिए जाएंगे

डीआईपीआरओ ने बताया कि कला संस्कृति पुरस्कार योजना की विभिन्न श्रेणियों में कुल 50 पुरस्कार दिए जाएंगे। इसलिए इच्छुक कलाकार कला संस्कृति पुरस्कार विवरणिका में वर्णित नियम एवं शर्तों सहित प्रपत्र कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा की वेबसाइट आर्टएण्डकल्चरलअफेयरर्सएचआरवाईडॉटजीओवीडॉटइन/ से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा कला प्रवीण पुरस्कार के लिए आवेदक की आयु 30 वर्ष से अधिक तथा 40 वर्ष तक होनी चाहिए। इस श्रेणी में कुल 16 पुरस्कार होंगे तथा प्रत्येक को 30 हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार से हरियाणा कला श्री पुरस्कार के लिए आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक तथा 55 वर्ष तक हो। इस श्रेणी के 16 पुरस्कारों के लिए प्रति पुरस्कार 40 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। हरियाणा कला रत्न पुरस्कार के लिए आवेदक की आयु 55 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तथा इस श्रेणी में 16 पुरस्कारों के लिए प्रति पुरस्कार 50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। इसी प्रकार से कला क्षेत्र आजीवन उपलब्धि पुरस्कार के लिए 55 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। इस श्रेणी में दो पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसमें प्रति पुरस्कार एक लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।

निर्धारित तिथि पश्चात प्राप्त व अपूर्व प्रपत्र स्वीकार नहीं होंगे

उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि पश्चात प्राप्त व अपूर्व प्रपत्र स्वीकार नहीं होंगे। एक कलाकार केवल एक पुरस्कार के लिए ही आवेदन कर सकता है। विस्तृत विवरण तथा नियम व शर्तें विवरिणका (ब्रोशर) में अंकित है। उन्होंने बताया कि जो कलाकार पूर्व में आजीवन उपलब्धि पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं तथा जिन कलाकारों का चयन जिस श्रेणी में हो चुका है वे उसी श्रेणी में पुन: आवेदन नहीं कर सकते हैं। आवेदक की आयु 31 मार्च, 2023 को उक्त विवरण अनुसार होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पंजीकृत डाक के माध्यम से कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा, एससीओ 29, प्रथम तल, सेक्टर 7 सी, मध्यमार्ग चंडीगढ या ई-मेल आर्टएण्डकल्चरलअफेयरर्सएचआरवाईएटदारेटजीमेलडॉटकॉम के माध्यम से भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक कलाकार कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा के दूरभाष नंबर 0172-2793896, 2793901 पर किसी भी कार्य दिवस के दौरान सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।