Punjab News : खमाणो की अर्शदीप एयरफोर्स में बनी फ्लाइंग ऑफिसर

0
112
Punjab News : खमाणो की अर्शदीप एयरफोर्स में बनी फ्लाइंग ऑफिसर
Punjab News : खमाणो की अर्शदीप एयरफोर्स में बनी फ्लाइंग ऑफिसर

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने अरशदीप कौर को सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश के फतेहगढ़ साहिब जिले के खमाणो की बेटी अरशदीप कौर ने अपने परिवार सहित पूरे प्रदेश का नाम ऊंचा करते हुए भारतीय वायु सेना में बतौर फ्लाइंग ऑफिसर ज्वाइन किया है। दरअसल माई भागो आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट (एएफपीआई) फॉर गर्ल्स, एसएएस नगर (मोहाली) की कैडेट रही हैं। एयर फोर्स एकेडमी, डुंडीगल (हैदराबाद) में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्होंने पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। भारतीय वायु सेना की मेट्रोलॉजी ब्रांच में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त अरशदीप कौर फतेहगढ़ साहिब जिले के खमाणो निवासीदलजिंदर पाल सिंह की बेटी हैं, जो व्यवसायी हैं।

पंजाब के आठ युवा कमीशन अधिकारी बने

पंजाब के आठ युवा गत दिवस भारतीय सेना और वायु सेना में कमीशन अधिकारी बन गए हैं। इनमें से छह अधिकारी—लुधियाना जिले के कृतिन गुप्ता, अमृतसर के भरत शर्मा और साहिलदीप सिंह, पटियाला के साहिलप्रीत सिंह संधू, कपूरथला के शिव कुमार और बठिंडा के उत्तम मलिक—को भारतीय सेना अकादमी (आईएमए), देहरादून के 155वें नियमित कोर्स की पासिंग आउट परेड के दौरान भारतीय सेना में कमीशन अधिकारी के रूप में शामिल किया गया है। इस परेड का निरीक्षण नेपाली सेना प्रमुख जनरल अशोकराज सिगडेल ने किया।

ये कैडेट महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रीपरेटरी इंस्टीट्यूट के 8वें कोर्स से हैं। ये युवा अधिकारी जल्द ही अपनी यूनिट में शामिल होकर भारतीय सेना में सेवा देंगे। इसके अतिरिक्त, इंस्टीट्यूट के दो अन्य कैडेट—संगरूर जिले के गुरशेर सिंह चीमा और कपूरथला के प्रथम परमार—को भारतीय वायु सेना अकादमी (एएफए) डुंडीगल की 214वीं संयुक्त पासिंग आउट परेड में भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग अधिकारी के रूप में कमीशन किया गया।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में जारी शीतलहर का असर, रातें हुई बेहद सर्द

ये भी पढ़ें : Chandigarh Breaking News : 17 दिसंबर को महिला आयोग के सामने पेश होंगे धामी