सुलखनी पंजाबन सीजन 3 प्रतियोगिता में, अर्शदीप कौर ने जीता बेस्ट एक्टर का अवार्ड: Arshdeep Kaur wins Best Actor Award

0
392
Arshdeep Kaur wins Best Actor Award
Arshdeep Kaur wins Best Actor Award

प्रवीण वालिया, करनाल:

Arshdeep Kaur wins Best Actor Award: गुरु नानक खालसा कॉलेज की छात्रा तथा एनसीसी कैडेट अर्शदीप कौर ने नई दिल्ली में संपन्न हुई सुलखनी पंजाबन सीजन 3 प्रतियोगिता में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीत कॉलेज तथा हरियाणा का नाम रोशन किया है।

Read Also: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तालमेल कमेटी, प्रदेशव्यापी हड़ताल 104वां दिन: Anganwadi Workers And Assistants Held A Meeting In Mansarovar Park

हरियाणा का किया नाम रोशन ( Arshdeep Kaur )

इस बारे में जानकारी देते हुए एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डा. देवी भूषण ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन एसडीएम देवेंद्र फाउंडेशन की तरफ से पंजाबी कल्चर को बढ़ावा देने के लिए किया गया था। प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश इत्यादि प्रदेशों के प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रबंधन समिति के प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस ने अर्शदीप की इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी तथा उसे आगे भी इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

हरियाणा की होनहार छात्रा अर्शदीप (Arshdeep Kaur wins Best Actor Award)

कॉलेज के प्राचार्य डा. मेजर सिंह ने कहा कि अर्शदीप बहुत ही होनहार छात्रा है तथा वह पढ़ाई तथा एनसीसी की एक्टिविटीज में भी आगे हैं। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए हर्षदीप, एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर देवी भूषण तथा हर्षदीप के माता-पिता का धन्यवाद किया। अर्शदीप की उपलब्धि पर 7 हरियाणा बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नरेश आर्य ने भी बधाई दी। इस मौके पर अर्शदीप के माता पिता, डा. गुरिंदर सिंह, डा. जुझार सिंह, सीनियर अंडर वर्षा मान, अंडर अफसर अमृतपाल, सीक्यूएमएस कृष्ण तथा अन्य कैडेट्स उपस्थित थे।

Read Also: शहीदी दिवस को समर्पित साइकिल रैली का किया आगाज, साइकिल सवार 100 किलोमीटर का सफर करेंगे तय: Cyclists Will Travel 100 km

Read Also: होली के रंग’ गाना जारी मस्ती भरा गीत ज़ी म्यूजिक कंपनी पर विशेष रूप से प्रीमियर हुआ: Zee Music Company

Connect With Us : Twitter