Cricketer Arshdeep Singh (आज समाज), चंडीगढ़ : भारतीय टीम को टी-20 विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गति के गेंदबाज अर्शदीप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भारत के इस होनहार तेज गेंदबाज के वीडियो को लोग तेजी से लाइक और शेयर कर रहे हैं। दरअसल जब भारत ने विश्व कप जीता उस समय टीम के कई खिलाड़ियों के परिजन वहां पर मौजूद थे।

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के परिजन भी उस दौरान स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहे थे। मैच समाप्त होने के बाद जैसे ही टीम के सदस्य जश्न में डूबे तो अर्शदीप के परिजन भी उसके साथ जश्न में शरीक हुए। इस दौरान जहां अर्शदीप सिंह ने अपने पिता को ट्रॉपी थमाई वहीं उन्होंने अपना मेडल अपनी मां के गले में डाला। इस सब का उनके साथियों ने वीडियो भी बनाया जो अब पूरी दूनिया के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है।

भारत के लिए सबसे सफल रहे अर्शदीप सिंह

भारतीय टीम प्रबंधन ने पूरे विश्व कप के दौरान अर्शदीप और जसप्रीत बुमराह को भारतीय तेज गेंदबाजी का नेतृत्व सौंपा। पूरे टूर्नामेंट के दौरान ज्यादात्तर मैचों में अर्शदीप सिंह ने भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत की और अपने शुरुआती ओवरों में ही टीम को विकेट निकाल कर दिए। जिसके चलते भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट के दौरान अजेय रही और अंत में विश्व विजेता बनी। अर्शदीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ मैचों में 17 विकेट हासिल कर एक रिकॉर्ड बनाया है।