अभी राहुल गांधी कांग्रेस को जोड़ने में लगे हुए हैं उनको मेरी शुभकामनाएं हैं – मुख्यमंत्री

0
174
Arrived to inspect Nandigram Gaushala CM
Arrived to inspect Nandigram Gaushala CM

इशिका ठाकुर, करनाल,27 फरवरी:

मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने करनाल दौरे के दूसरे दिन सुबह लगभग 1:00 बजे करनाल के फूस गढ़ स्थित नंदीग्राम गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे। फूसगढ़ स्थित नंदीग्राम गौशाला में पिछले दिनों एक ही दिन में 45 गायों की मौत हो गई थी जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने गोशाला में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पूरे प्रकरण पर अधिकारियों से जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री ने चारा पानी बिजली व अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गऊशाला में गोवंश की देखभाल को लेकर जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोवंश के चारे की पूरी व्यवस्था की जाए। इसके साथ-साथ समय-समय पर इनके स्वास्थ्य की जांच भी हो। उन्होंने गऊशाला की चारदीवारी को लेकर भी नगर निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

गायों की मौत के संबंध में 4 लोगों की गिरफ्तारी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गौशाला में मौजूद गोवंश को हरा चारा और गुड़ भी खिलाया।गोशाला में निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गौशाला में इस प्रकार की घटना होना निसंदेह दुख का विषय है उन्होंने कहा कि इसकी जांच चल रही है और प्रारंभिक जांच में जो तथ्य सामने आए हैं उनके अनुसार गौशाला में मौजूद गऊओं के चारे में कुछ शरारती तत्वों ने जहरीला पदार्थ सल्फास मिला दिया था जिनके कारण गऊओं की मौत हो गई थी। यह सब षड्यंत्र के तहत किया गया है और इसमें मृत पशुओं का कारोबार करने वाले लोगों के संलिप्त होने का संदेह है शरारती तत्व गौशाला की दीवार को फांद कर अंदर आए थे जहां उन्होंने गऊओं के चारे में जहरीला पदार्थ मिला दिया और गायों की मौत हो गई इस संबंध में 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और 3 लोग अभी भी फरार हैं

Arrived to inspect Nandigram Gaushala C M
Arrived to inspect Nandigram Gaushala CM

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले सीएम सीबीआई की जांच हुई है और सीबीआई ने ही उन्हें गिरफ्तार किया है उनके ऊपर टिप्पणी करना ठीक नहीं है ! सीबीआई पर पूरा भरोसा है अगर सीबीआई ने ऐसा कदम उठाया है ! तो जरूर वह दोषी पाए गए होंगे जो भी दोषी होगा उसको हमारे शासन में बख्शा नहीं जाएगा निश्चित दोषी होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वही पंजाब के मामले को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उनका यह निजी मामला है उस पर में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा -2 पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी राहुल गांधी कांग्रेस को जोड़ने में लगे हुए है और मेरी शुभकामनाएं है कि राहुल गांधी पार्टी को जोड़ ले। सोनिया गांधी राजनीति से सन्यास ले सकती है इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पुत्र मोह सबको होता है।

Arrived to inspect Nandigram Gaushala C M
Arrived to inspect Nandigram Gaushala C M

इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे

इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनंद, भाजपा नेता अशोक भंडारी, प्रशासन की ओर से उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –प्रधानमंत्री कर्नाटक के बेलगावी से जारी करेंगे पीएम-किसान की 13वीं किस्त

यह भी पढ़ें –जानिए घर पर हेल्दी साबूदाना पुलाव बनाने की रेसिपी

यह भी पढ़ें –मास्टर वॉलिंटियर्स दिलाएंगे युवाओं को नशे से छुटकारा

यह भी पढ़ें –करीब 20 साल से फरार आरोपित को सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook