करनाल CWC चाइल्ड वेलफेयर कमेटी आफिस में पहुंचें दो पक्षों में जमकर मारपीट की और ईंट चलाई। ससुराल पक्ष ने अपने दामाद वा दामाद के पिता को जमकर पीटा।
ससुराल पक्ष ने अपने दामाद पर ईंट चलायी
बता दें की रक्षा बंधन वाले दिन तरावड़ी का रहने वाला दामाद बसंत लाल अपनी पत्नी दो बच्चो के साथ राखी बांधने कुरुक्षेत्र गए थे वापसी में आते समय बाइक से सड़क हादसे में पत्नी सीमा गिरजाती की मौत हो जाती है। सीमा के मां बाप और भाई ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया तथा दोनो बच्चो को CWC के पास लाया गया और आज बच्चो को पिता के हवाले करना था क्योंकि दोनो बच्चे पिता के पास रहना चाहते थे।
जैसे ही दामाद बच्चे लेने पहुंचा सीडब्ल्यूसी के ऑफिस के बाहर लड़की वाले भी पहुंच गए और दामाद के साथ मारपीट शुरू कर दी कि उसने हमारी बेटी की हत्या की है क्योकि लडकी सीमा ने पहले भी शिकायत की थी कि उसके साथ मारपीट हुई है।
फिलहाल मारपीट के बाद पुलिस ने दोनों बच्चों को कब्ज में लिया और दोनो पक्षों को थाने ले जाया गया वही चाइल्ड वेलफेयर कमेटी चेयरमेन उमेश ने बताया की पुलिस ने उसको दोनो बच्चे सौंपने थे दोनो पिता के साथ रहना चाहते है इस लिए पिता को देने थे।
Connect With Us: Twitter Facebook