Arrival of Mustard Started in Markets: अनाज मंडियों में सरसों की आवक शुरू

0
482
Arrival of Mustard Started in Markets

सुरेन्द्र दुआ, नूंहः

Arrival of Mustard Started in Markets: जिला की अनाज मंडियों में सरसों की आवक शुरू हो गई हैं। निजि आढतियों के यहां खुली बोली में इसकी बिकवाली हो रही हैं। जबकि सरकार की ओर से सरकारी खरीद करने के लिए अभी तक कोई आदेश नहीं पहुंचे हैं। हांलाकि, मौसम की वजह से मंडियों में आवक कमजोर हैं। लेकिन अच्छे भाव को लेकर किसान फसल को समेट कर मंडियों में ला रहा है।

Read Also: Students Trapped in Ukraine: युक्रेन में फंसे छात्रों के अभिभावकों की सांसें अटकी

इस बार कटाई व गहाई का काम तेजी से चल रहा Arrival of Mustard Started in Markets

किसान कालू, जगमाल, इरफान, बुग्गर, इरफान, इलियास, सिरदार, मजीद, फकरू,विनोद, तेजपाल आदि ने बताया कि जिला की तावडू,नूंह, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना अनाज मंडियों में सरसों की आवक शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि मौसम की वजह से इस बार कटाई व गहाई का काम तेजी से चल रहा है।

सरसों के अच्छे भाव होने से किसान इसमें अधिक दिलचस्पी दिखा रहा है। उन्होंने बताया कि मंडियों में खुली बोली में 5 हजार से 7 हजार रूपये प्रति क्विंटल सरसों की बिकवाली हो रही है जबकि न्यूनतम मुल्य बहुत कम हैं।

Read Also:Cyber ​​Thugs Cheated Rs 87000 from the Transporter: साइबर ठगों ने ट्रांसपोर्टर से 87 हजार रुपये ठगे

अब तक 194 क्विंटल सरसों की बिकवाली Arrival of Mustard Started in Markets

इस बारे में मार्किट कमेटी के सचिव कम कार्यकारी अधिकारी मोहन जोवल ने माना कि उनकी तावडू मंडी में सरसों की आवक शुरू हो गई है और अब तक 194 क्विंटल सरसों की बिकवाली हो चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि उनके यहां 5 से 7 हजार रूप्ये प्रति क्विंटल के हिसाब से इसकी बिकवाली हो रही हैं जबकि सरकारी खरीद के अभी तक उनके पास कोई गाईडलाईन नहीं पहुंची हैं।

Read Also: Writers Should be Respected: साहित्यकारों को एक समान फॉमूर्ले से दी जाए सम्मान राशि: मुख्यमंत्री

Connect With Us : Twitter Facebook