अँकुश कमालपुर गैंग का अति वांछित सक्रिय सदस्य चढा एस.टी.एफ. टीम अम्बाला के हत्थे

0
419
Arrested with country arms and cartridges
Arrested with country arms and cartridges
  • आरोपी राहुल के कब्जे से तीन देशी पिस्तौल व 12 जिन्दा कारतूस किए गए बरामद
    इशिका ठाकुर/प्रवीण वालिया, करनाल:
    पिछले दिनों भी अंकुश कमालपुर के साथी मुकेश जांबा को एसटीएफ की टीम ने विदेशी पिस्तौलों के साथ गिरफ्तार किया था , गैंगस्टर अंकुश कमालपुर फिलहाल जेल में है। राहुल के पास एक पिस्तौल मिली है जिस पर अंकित भादू लिखा हुआ है , अंकित भादू लॉरेंस गैंग का गुर्गा था । जिसने गैंगस्टर नीरज पुनियां के भाई बृज पुनियाँ को निशाना बनाना था फिलहाल गैंगस्टर नीरज पुनियां जेल में बन्द है।

अवैध हथियारों के साथ पकडऩे में बड़ी कामयाबी

Arrested with country arms and cartridges
Arrested with country arms and cartridges

एसटीएफ ने कुख्यात अपराधियों को पकडऩे के लिए शिकंजा कसा हुआ है। कुख्यात अपराधी मुकेश जांबा को पकडऩे के बाद आज शनिवार को एसटीएफ ने अंकुश कमालपुर गैंग के गैंगस्टर को अवैध हथियारों के साथ पकडऩे में बड़ी कामयाबी हासिल की है। बताया जा रहा है कि ये गैंगस्टर अपनी विपक्षी नीरज पूनिया गैंग के पीछे पड़े हुए है। मुकेश को भी नीरज पूनिया गैंग के खात्मे की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब एसटीएफ राहुल को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि इनकी प्लानिंग और अन्य साथियों का भी पता लगाया जा सके।

एसटीएफ के मुताबिक, पुलिस को राहुल के चिढाव मोड पर होने की सूचना मिली। जिसके बाद एसटीएफ की टीम अलर्ट मोड पर आ गई और मौके पर पहुंच गई। जहां पर पुलिस को राहुल प्योंत दिखाई दिया। पुलिस को देख राहुल ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। जब उसी तलाशी ली गई तो उसके पास तीन देसी पिस्तौल मिली।

देशी हथियारो व कारतूसो सहित गिरफ्तार

Arrested with country arms and cartridges
Arrested with country arms and cartridges

अंकुश कमालपुर गैंग से जुड़े राहुल प्योंत से तीन देसी पिस्तौल बरामद हुई है। जिसमें दो 32 बोर और एक नौ एमएम की पिस्तौल मिली है। साथ ही जिंदा कारतूस भी इसके पास से पुलिस को मिले है। एसटीएफ अंबाला के इंस्पेक्टर दीपेंद्र ने बताया कि पिछले दिनों ने एसटीएफ अंबाला की टीम ने मेरठ रोड से मुकेश जांबा गैंगस्टर को गिरफ्तार किया था। मुकेश ने पूछताछ में बताया था कि उसने प्यौंत गांव के राहुल को तीन पिस्तौल सप्लाई की हुई है। राहुल करनाल के किसी मुकद्मे में फरार भी चल रहा था। इसके खिलाफ लुक आउट सरकुलर भी जारी किया हुआ था। जिसके चलते एसटीएफ अंबाला की टीम ने शुक्रवार को इसी लीड पर काम किया और राहुल नाम के इस अपराधी को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से तीन नाजायज देसी पिस्तौल बरामद की है। राहुल प्यौंत गांव का रहने वाला है। आरोपी को चिढाव मोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। पहले राहुल पर दो लड़ाई झगड़े के मुकदमे दर्ज है और अब यह स्नेचिंग और झगड़े के मामले में फरार चल रहा था। यह अंकुश कमालपुर गैंग का सदस्य है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में मुकेश ने भी यह बताया था कि नीरज पूनिया के भाई पर अटैक करने के लिए उन्होंने हथियार मंगवाए थे। अब इसको भी कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें :गौड़ कॉलेज में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आये गुलज़ार छानीवाला

ये भी पढ़ें : ट्रक को अपनी लेन में ही चलाएं चालक, इससे हादसे कम होंगे : लोकेश कुमार