आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़
Arrested Taking Bribe : हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने फरीदाबाद जिले में एक महिला पटवारी के निजी मुंशी को 11,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि गिरफ्तार निजी मुंशी की पहचान फरीदाबाद के सेक्टर-19 स्थित राजा गार्डन क्षेत्र के रहने वाले शिव के रूप में हुई है।
मामले की जांच जारी
खेड़ी कलां गांव निवासी शिकायतकर्ता विक्रांत ने मुंशी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए विजिलेंस में दी शिकायत में बताया कि आरोपी मुंशी पटवारी बबीता के नाम पर उसकी जमीन इंतकाल करने की एवज में 11500 रुपये रिश्वत मांग रहा है।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ब्यूरो की टीम ने मुंशी शिव को 11500 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। प्रवक्ता ने आगे बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Arrested Taking Bribe