नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
Arrested In The Kidnapping Case : थाना सदर महेंद्रगढ़ के क्षेत्र गांव खातौद से महिला का अपहरण करने के मामले में स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया था। मामले में कार्यवाही करते पुलिस ने राजस्थान क्षेत्र से छह आरोपितों मुरारी लाल वासी शोहपुर थाना मुंडावर राजस्थान, कृष्ण वासी बसई चौहान थाना हरसोरा राजस्थान, उदयपाल वासी कल्याणपुरा थाना बहरोड़ राजस्थान, नवल किशोर वासी सबलगढ़ थाना मुंडावर राजस्थान, बलवान वासी बलाना महेंद्रगढ़ और विजय वासी पांचनौता नांगल चौधरी को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया था।
रिमांड के दौरान पुलिस द्वारा आरोपितों से सख्ती से पूछताछ कर वारदात में प्रयोग किया गया अवैध हथियार, लाठी–डंडे बरामद किए गए हैं। आरोपितों को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Read Also : क्या आप भी सिर के दर्द से हैं परेशान? तो अपनाएं ये 5 आसान उपाय,नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत Headache Remedies
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम को सूचना मिली की खातौद गांव में गोली चल गई है और गोली चलाने वाले आरोपित एक महिला को उठाकर ले गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पता लगाया कि खातौद गांव में कुछ व्यक्तियों ने हथियार से हमला कर एक महिला को घायल कर दिया और एक महिला को उठाकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई शुरू कर दी।
महेंद्रगढ़ खातौद गांव में गोली चलाकर घायल करने और महिला का अपहरण करने के मामले को जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने संज्ञान में लेते हुए जिला पुलिस को तुरंत प्रभाव से महिला को ढूंढने और आरोपितों को पकड़कर सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए थे। जिनके तहत स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पता लगाया कि आरोपित विजय ने रेकी कर सारी सूचना आरोपितों तक पहुंचाई, इसके बाद आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पता लगाया कि जमीन के लालच में आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपितों से सख्ती से पूछताछ करते हुए आरोपित मुरारी से वारदात में प्रयोग किया गया एक देशी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस, आरोपित कृष्ण व बलवान से एक–एक डंडा और आरोपित नवल किशोर व उदयपाल से एक–एक बुलेरो गाड़ी बरामद की गई है। आरोपितों को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Read Also : हत्या कर 12 साल की बच्ची से की थी हैवानियत, दो को फांसी Girl Brutally Murdered Two Hanged
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…