नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल को एक सिरफिरे लड़के ने धमकी भरा मेल भेजा। जिसके बाद 28 वर्षीय उस लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीसीपी (साइबर प्रिवेंशन अवेयरनेस एंड डिटेक्शन) अन्येश रॉय ने कहा- अभिषेक तिवारी नाम का यह 28 वर्षीय युवक ने एक राष्ट्रीय पार्टी के मुख्यालय में बम हमले की धमकी भरा मेल भी भेजा था। डीसीपी रॉय ने कहा कि तिवारी यह मेल लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए ऐसा करता था। सीनियर पुलिस आॅफिसर ने बताया- ह्लतिवारी एक फर्नीचर फॉम फर्म में डिलीवर ब्वॉय के तौर पर काम कर रहा था। वे अपनी नौकरी और जिंदगी दोनों से परेशान था। इसलिए, उसने लोगों में दहशत मचाने के लिए ऐसा करने का फैसला किया था। तिवारी ने स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।