आज समाज डिजिटल,हांसी:
जिला पुलिस कप्तान नितिका  गहलोत के दिशा निर्देश अनुसार  अपराधों पर रोकथाम लगाते हुए साइबर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं । गिरफ्तार किए गए  आरोपी की पहचान ललित वासी भगत विहार करावल नगर दिल्ली के रूप में हुई  हैं । ललित के भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर रमेश चंद्र वासी विश्वकर्मा कॉलोनी हांसी  के ऑनलाइन फ्रॉड से 36 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए थे। ललित ने अपने भाई  को शरण दी थी जिसको  गिरफ्तार करके  न्यायालय में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व उसके भाई का पता करने की कोशिश की जाएगी। इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।