संजीव कौशिक, रोहतक:
रोहतक पुलिस को सुनारिया कलां निवासी युवक ने दो लडको द्वारा उस पर फॉयर करने बारे सूचना दी। पुलिस ने गंभीरता व गहनता से जांच करते हुए मामला झूठा पाया गया। झूठी सूचना देने के आरोप में राकेश निवासी सुनारिया कलां को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
दो लड़कों द्वारा फायर करने की पुलिस को मिली थी सूचना
प्रभारी थाना शिवाजी कालोनी शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की सुनारिया कला मे दो लडको ने एक युवक पर फॉयर किया है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुचकर जांच शुरू की। मौके से पुलिस को एक गोली का सिक्का पडा हुआ मिली। राकेश पुत्र श्री भगवान निवासी सुनारिया कला ने पुलिस को अपने ऊपर फॉयर होने की सूचना दी थी। पुलिस को मौके से राकेश गायब मिला। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करते हुए सामने आया कि राकेश ने खुद ही अपने आप पर फॉयर किया है।
पुलिस ने छापेमारी कर किया राकेश को काबू
पुलिस को सूचना मिली की राकेश जाने की फिराक मे दिल्ली आउटर बाईपास गांव सुनारिया कला रोहतक पुल के नीचे खडा है। पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी करते हुए राकेश को काबू किया। राकेश की नियमानुसार तलाशी लेने पर एक रिवाल्वर व एक खाली खौल बरामद हुआ। पुलिस ने गहनता से राकेश से पूछताछ कि तो राकेश ने फॉयर की झूठी सूचना देने की बात कबूली।
कुुछ दिन पहले हुआ था झगड़ा, इस लिए फसाने का प्लान बनाया
राकेश ने बताया कि पिछले कुछ दिनो से उसका गॉव के एक युवक के साथ झगड़ा हुआ था। राकेश ने अपने ऊपर फॉयर की झूठी देकर उक्त युवक व उसके भाई को फसाना का प्लान बनाया। राकेश ने फॉयर कर पुलिस को अपने ऊपर फॉयर होने की झूठी सूचना दी। आरोपी राकेश के खिलाफ पुलिस मे झूठी सूचना देने पर धारा 182/285 भा.द.स व शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अकिंत कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अवैध हथियार व खाली खौल को बरामद किया गया है।