छह साल से फरार पांच हजार का ईनामी उदघोषित अपराधी गिरफ्तार Arrested Criminal 

0
340
Arrested criminal
Arrested criminal

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
Arrested criminal: महेंद्रगढ़ जिला पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में फरार चल रहे उदघोषित अपराधी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। आरोपित छह साल से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस द्वारा पांच हजार का ईनाम रखा हुआ था।

ये भी पढ़ें : गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश उत्सव को श्रद्धा से मनाने पर सिख संगत ने हरियाणा सरकार के धन्यवाद करने के लिए किया समारोह का आयोजन Guru Tegh Bahadur Ji Prakash Utsav

अपराधी विजेंद्र उर्फ बल्ले को किया गिरफ्तार ( Arrested Criminal)

गिरफ्तार अपराधी की पहचान विजेंद्र उर्फ बल्ले वासी गढ़ी बरसला थाना राई जिला सोनीपत के रूप में हुई है। थाना सतनाली की पुलिस टीम ने उदघोषित अपराधी को गुरुग्राम क्षेत्र से पकड़कर गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 306, 506, 34 के तहत मामले में एक उदघोषित अपराधी को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पैसों के लेन-देन को लेकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में उदघोषित अपराधी विजेंद्र उर्फ बल्ले को गिरफ्तार किया है।

आरोपित को पकड़ने के लिए पांच हजार का रखा था ईनाम ( Arrested Criminal)

जिसे पुलिस द्वारा पीओ घोषित किया हुआ था और काफी सालों से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपित को पकड़ने के लिए पांच हजार का ईनाम रखा हुआ था। जिसे थाना सतनाली पुलिस द्वारा पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें : आत्मनिर्भर भारत के लिए अन्नदाता का आत्मनिर्भर होना जरूरी- ओ.पी. यादव TheFounding Director Of RPS Group Of Institutions, Dr. O.P. Yadav

ये भी पढ़ें : इस संसार में सभी रिश्तों से ऊपर है मां :- डॉ. पवित्रा राव Mother’s Day

Connect With Us: Twitter Facebook