कहा, अमेरिका और भारत के बीच शानदार अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सूचना के आदान -प्रदान के परिणामस्वरूप हुई गिरफ्तारी
Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के वांछित आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी पासिया, जो कि पाकिस्तान-आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का अमेरिका आधारित मुख्य संचालक है और पाकिस्तान-आधारित आतंकवादी हरविंदर रिंदा का निकट सहयोगी है, को सैक्रामेंटो, अमेरिका में गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने इसे एक बड़ी सफलता करार देते हुए कहा कि अमेरिकी अथॉरिटियों के द्वारा हैपी पासिया को हिरासत में लेने की घोषणा करने से आज आईएसआई-समर्थित आतंकवादी नेटवर्क पर शिकंजा कसने में एक बड़ा मील का पत्थर स्थापित किया गया है। यह अमेरिका और भारत के बीच शानदार अंतरराष्टÑीय सहयोग और सूचना के आदान-प्रदान का परिणाम है।
पंजाब विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है आरोपी
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि अमृतसर के गांव पासिया के रहने वाले हैपी पासिया ने आपराधिक गतिविधियों की शुरूआत गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरीया और उसके अमेरिका स्थित साथियों के साथ की थी। बाद में, हैपी पासिया पाकिस्तान से समर्थन प्राप्त आईएसआई की सीधी अगुवाई में काम करने वाले पाकिस्तान आधारित आतंकवादी हरविंदर रिंदा का प्रमुख साथी बन गया।
उन्होंने कहा कि हैपी पासिया पंजाब में आईएसआई-समर्थित आतंकवादी माड्यूलों का प्रमुख हैंडलर था और 2023-2025 के बीच राज्य भर में सुनियोजित हत्याओं (टारगेट किलिंग), पुलिस स्टेशनों पर ग्रेनेड हमले और जबरन वसूली आदि में उसकी अहम भूमिका रही है।
अमेरिका में बैठकर करवा रहा था वारदात
डीजीपी ने कहा, हमारी जांच में सितंबर 2024 के बाद राज्य में हुई अधिकांश आतंकवादी वारदातों में हैपी पासिया की सीधी शमूलीयत पाई गई है। पासिया अमेरिका में बैठकर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देता था और युवाओं को पैसे और नशे के बदले बहला-फुसला कर इन कार्रवाइयों को अंजाम देता था। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस ने हैपी पासिया द्वारा शुरू किए गए सभी आतंकवादी माड्यूल को बारीकी से ट्रैक किया है और उन्हें सफलतापूर्वक नष्ट किया।
उन्होंने यह भी कहा कि पासिया की गतिविधियों के बारे में एक व्यापक डोजियर केंद्रीय एजेंसियों को, जो आगे अमेरिकी अथारिटियों के साथ साझा किया गया था, जिससे उसकी गिरफ्तारी संभव हो पाई। उन्होंने कहा, ह्यपंजाब पुलिस ने कानून के अनुसार पासिया की भारत प्रत्यर्पण के लिए प्रक्रिया शुरू करने हेतु केंद्रीय एजेंसियों के समक्ष मामला पहले ही उठाया है।