इन्द्री/करनाल (प्रवीण वालिया) विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्णय के अनुसार राज्य में सड़कों पर हादसों में घायल होने वाले बेसहारा गोवंश के उपचार और देखभाल के लिए पशुपालन व डेयरी विभाग सभी जिलों में एक-एक अस्पताल की व्यवस्था करेगा। इस अस्पताल में केवल चोटिल गोवंश का उपचार किया जाएगा। सरकार का यह निर्णय स्वागत के योग्य है। रामकुमार कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिला स्तर पर किसी एक ऐसे अस्पताल का प्रबंध करें, जो गोवंश के उपचार व देखभाल को समर्पित हो।
इस अस्पताल में कम से कम 50 गोवंश को रखने का प्रबंध होना चाहिए।साथ ही स्पष्टद्द किया कि अगर यह व्यवस्था किसी अस्पताल में संभव नहीं है तो आसपास की एक गौशाला में ही अस्पताल स्थापित किया जाए। इस अस्पताल में उपचार की व्यवस्था सरकारी पशु चिकित्सक की देखरेख में होगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा गो-सेवा आयोग के विभिन्न कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षाओं के दौरान मुख्यमंत्री ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशालाओं को जारी होने वाला अनुदान गो-सेवा आयोग की अनुशंसा पर दिया जाना चाहिए। गोवंश के कल्याण के लिए हरियाणा गो-सेवा आयोग समर्पित भाव से कार्य कर रहा है। उन्होंने गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने  की बात कहते हुए अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि इस दिशा में कार्य योजना तैयार की जाए जिससे गौशालाओं की आमदनी भी बढ़ सके।