Arrangement Of Water For Birds In Summer: भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करना हम सब का नैतिक फर्ज:- मुकेश देवी

0
150
पक्षियों के लिए टांगें गए सकोरे में पानी डालते हुए सुजान मालड़ा।
पक्षियों के लिए टांगें गए सकोरे में पानी डालते हुए सुजान मालड़ा।
  • धोली के विद्यालय स्टाफ द्वारा पेड़ों पर पानी के टांगें गए अनेक सकोरे

Arrangement Of Water For Birds In Summer,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: बढ़ती हुई गर्मी के चलते राजकीय माध्यमिक विद्यालय धोली प्रांगण में पक्षियों के लिए पानी का उचित प्रबंध किया गया है। विद्यालय स्टाफ द्वारा पेड़ों पर पानी के अनेक सकोरे टांगें गए। जिन्हें हर दिन पानी से भरा जाता है।

जिस में से पक्षी पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं और गर्मी से राहत पाते हैं । विद्यालय की मुख्याध्यापिका मुकेश देवी ने कहा कि भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों और जीव-जंतुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करना हम सब का नैतिक फर्ज है।

धर्मार्थ में लोग राहगीरों के लिए गर्मी में पानी की प्याऊ व वाटर कूलर लगाते हैं। पशुओं के लिए खेल व बावड़ियों में पानी का प्रबंध करते हैं। इसलिए हमें यथासंभव स्थानों पर पशु,पक्षियों व जानवरों के लिए पीने के पानी का प्रबंध कर जीवों की रक्षा करनी चाहिए।

Connect With Us : Twitter Facebook