Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : 21-22 तारीख को पूरे प्रदेश में डी ग्रुप की परीक्षा होने जा रही है जिसके मध्य नजर हर बार की तरह इस बार भी अंबेडकरराइट संगठनों ने परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में निशुल्क रात्रि ठहराव व्यवस्था की है रात्रि ठहराव कार्यक्रम के संयोजक मास्टर सुनील गोलपुरिया भिवानी सूबेदार रामनारायण चरखी, सुंदरलाल जोरसिया महेंद्रगढ़ ने सामूहिक रूप से बताया कि भिवानी में बैंक कॉलोनी अंबेडकर भवन बस स्टैंड के सामने 9315513377, 9992095617, करनाल में अंबेडकर भवन नमस्ते चौक सेक्टर-16, 9466141114, 9812165299, कैथल में डॉ अंबेडकर नगर वार्ड नंबर–12, 9996644314, 80530 32231, रेवाड़ी में डॉ अंबेडकर भवन सर्कुलर रोड व माता रमाबाई भवन आनंद नगर 9416478556, 9416373394, पलवल में डॉ अंबेडकर भवन सल्लागढ़ 9991301441, 9812320049, पानीपत में संत गुरु रविदास मंदिर अमर भवन चौक 8222092110,9017074897,फरीदाबाद में डॉ अंबेडकर भवन सेक्टर -3 वल्लभगढ़ फरीदाबाद 9711249998, 9911222119, सिरसा में संत गुरु रविदास मंदिर रानिया रोड, 94164 32336, 9729735339, महेंद्रगढ़ में डॉ अंबेडकर भवन नजदीक बस स्टैंड 89303 52487, अंबाला में SC,ST रेलवे संगठन रेलवे कॉलोनी 8053518074, पंचकूला में डॉ अंबेडकर भवन सेक्टर 12A,9417341488, 8295956624, यमुनानगर में डॉ अंबेडकर भवन सेक्टर 17 हुडा नजदीक गाबा हॉस्पिटल 9416005750, 7015662058, कुरुक्षेत्र में संत रविदास मंदिर अंबेडकर चौक 9416562952, 9255550126, गुरुग्राम,संत रविदास मंदिर सेक्टर–44 , 8587000771, 9873746617 सोनीपत में कारकोई रोड अंबेडकर भवन में रात्रि ठहराव की व्यवस्था रहेगी9416540721, 7988639070
,8199994706 नारनौल में डॉक्टर अंबेडकर भवन मालवीय नगर बस स्टैंड के पीछे 9416471633, 8168521811 डी ग्रुप के परीक्षार्थी इन स्थानों पर पहुंचकर दिए गए। नंबरों पर रात्रि ठहराव के लिए एक दिन पहले अपना रोल नंबर, आधार कार्ड व्हाट्सएप करें तथा हरियाणा के किसी भी जिले में रात्रि ठहराव की समस्या होने पर भिवानी जिले के नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। परीक्षार्थियों की हर संभव मदद की जाएगी। डी ग्रुप परीक्षा की सफल संचालन के लिए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करके परीक्षा को सफल बनाने में सहयोग दिया जाएगा। यह जानकारी डॉ अंबेडकर महासभा हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता गोलपुरिया एडवोकेट भिवानी व परमहंस चोपड़ा ने संयुक्त रूप से दी।
- Shardiya Navratri, Maa Skandmata : नवरात्रि का पांचवा दिन स्कंदमाता की जानें पूजा, विधि और मंत्र
- Aaj Ka Rashifal 19 October 2023 : आज के दिन बढ़ सकता है इन राशियों पर काम का बोझ, बाकी जाने अपनी राशि का हाल
Connect With Us: Twitter Facebook