इशिका ठाकुर,कुरुक्षेत्र:
चुनाव आयोग की डैश बोर्ड की 6 बजकर 40 मिनट की रिपोर्ट के अनुसार 3 लाख 68 हजार 292 लोगों ने किया मतदान, कुरुक्षेत्र में 5 लाख 23 हजार 540 है कुल मतदाता।

रिपोर्ट की अपडेशन का कार्य जारी

Around 70.3% polling in Kurukshetra district

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों के लिए चुनाव आयोग की डैश बोर्ड की 6 बजकर 40 मिनट की रिपोर्ट के अनुसार 3 लाख 68 हजार 292 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। इस जिले में डैश बोर्ड की 6 बजकर 40 मिनट की रिपोर्ट के अनुसार 70.3 प्रतिशत मतदान की रिपोर्ट दर्ज की गई है, हालांकि रिपोर्ट की अपडेशन का कार्य जारी रहेगा।

उपायुक्त शांतनु शर्मा

Around 70.3% polling in Kurukshetra district

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बुधवार को देर सायं डैश बोर्ड की 6 बजकर 40 मिनट की रिपोर्ट पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबैन ब्लॉक में 67 बूथों पर 49037 वोटों में से 36598 वोटे पोल हुई। इस ब्लॉक में 74.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसी प्रकार इस्माइलाबाद ब्लॉक में 69 बूथों पर 55061 मतों में से 40752 वोट डले और मतदान 74 प्रतिशत रहा, लाडवा ब्लॉक में 76 बूथों के 58501 मतदाताओं में से 43175 ने मतदान किया और यहां पर 73.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि पिहोवा ब्लॉक के 128 बूथों के 104838 मतों में से 66731 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया और यहां पर 63.7 प्रतिशत मतदान हुआ।

Around 70.3% polling in Kurukshetra district

उपायुक्त ने डैश बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार पिपली ब्लॉक के आंकडों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पिपली के 87 बूथों के 66361 मतों में से 49461 मतदाताओं ने मतदान किया और यहां पर 74.5 प्रतिशत मतदान हुआ, शाहबाद ब्लॉक के 111 बूथों पर 89743 मतों में से 66883 मतदाताओं ने वोट डाले और यहां पर भी 74.5 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि थानेसर ब्लॉक में 149 बूथों पर 99999 मतों में से 64692 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इस ब्लॉक में कुल 64.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह रिपोर्ट डैश बोर्ड 6 बजकर 40 मिनट पर अपडेट किए गए आंकडों के अनुसार तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि यह मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक चली।

ये भी पढ़ें :गुरु नानक देव का व्यक्तित्व क्रांतिकारी, संवादयुक्त व तर्कशीलता से संचित: डॉ. सुभाष चन्द्र

Connect With Us: Twitter Facebook