4 दिन में करीब 10 हजार लोगों ने देखा जादू का शो

0
256
Around 10 thousand people saw the magic show in 4 days
Around 10 thousand people saw the magic show in 4 days

प्रवीण वालिया, करनाल :
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा करनाल के डॉ. मंगलसैन सभागार में विश्व प्रसिद्ध जादूगर सम्राट शंकर के 22 से 25 दिसम्बर तक चले जादू के शो करनाल के लोगों के लिए मीठी यादें छोड़ गए हैं, 4 दिन तक चले जादू के इन शो को बच्चों सहित करनाल के करीब 10 हजार लोगों ने देखा। बच्चों पर तो जादू की कलाओं का इतना प्रभाव पड़ा कि वे जादूगर सम्राट शंकर सहित उनके स्टाफ के साथ सेल्फी लेने के लिए उत्सुक दिखाई दिए। शो के दौरान भी बच्चों की एकाग्रता देखते ही बनती थी। अभिभावक भी इस बात से खुश दिखे कि बच्चों ने गैजेट्स से दूर रहकर जादू के शो का आनंद लिया है।

शो के दौरान जादूगर सम्राट शंकर ने इस आयोजन संबंधी जानकारी देते हुए दर्शकों को बताया कि जादू शो का आयोजन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सहयोग से इस कला को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। यह बात सुनकर बच्चों ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि थैंक्यू सीएम अंकल। जादूकला शो के समापन अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और जादूकला का प्रदर्शन देखा। उन्होंने करनालवासियों को शो के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद भी किया और बच्चों का आह्वान किया कि वे इस प्रकार के शो व खेलकूद में भाग लें और गैजेट्स से दूरी बनाकर रखें। इस मौके पर डेंटल एसोसिएशन ने भी जादूगर सम्राट शंकर को सम्मानित किया।

Around 10 thousand people saw the magic show in 4 days
Around 10 thousand people saw the magic show in 4 days

जादूगर सम्राट शंकर ने भी करनाल के उत्साहित दर्शकों का किया धन्यवाद

जादूकला के प्रदर्शन के दौरान जादूगर सम्राट शंकर और उनकी टीम ने भी करनाल के उत्साहित दर्शकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि करनाल के लोगों ने सदैव जादू की कला का सम्मान किया है। भविष्य में भी यह प्यार इसी प्रकार बना रहा, इसी उम्मीद के साथ रविवार देर शाम को आखिरी शो का आयोजन किया जा रहा है। अपने प्रदर्शन के दौरान उन्होंने जादू के माध्यम से दर्शकों को नोटों की बारिश करके दिखाया, देखते ही देखते स्टेज पर खड़ी लड़की गायब हो गई, खाली लौटे में पानी दिखा दिया तो कभी भरे लौटे को उल्टा करके दिखाया तो पानी गिरा ही नहीं। पिछले तीन दिन के शो में सम्राट जागदूर शंकर ने अपनी जादूकला के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, कन्या भ्रूण हत्या, जल बचाओ अभियान, तिरंगे का सम्मान, पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर सामाजिक संदेश दिया है। बिना लिखे बैनर को जादूगर ने लोगों के सामने प्लास्टिक का प्रयोग ना करने का संदेश देते बैनर में बदल दिया। जादूगर की तिरंगा बनाने की ट्रिक ने भी शो में सबको हैरानी में डाल दिया। इस ट्रिक में जादूगर ने केसरिया, सफेद और हरे तीन अलग-अलग रंगों के कपड़े दर्शकों के सामने लहराएं और फिर उन्हें आपस में मिलाकर खोल दिया,यह तीनों कपड़े अब हमारे देश की आन-बान-शान तिरंगे का रूप ले चुके थे। जादूगर ने कहा कि हमें तिरंगे की रक्षा व सम्मान के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए।

उन्होंने अपनी कला के माध्यम से स्टेज पर खड़ी लड़की को गायब किया और कहा कि हरियाणा में घटते लिंगानुपात के कारण इसी प्रकार लड़कियां गायब हुई है। वर्तमान सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के माध्यम से लिंगानुपात को बेहतर करने की दिशा में सराहनीय काम किया है। हमें भी सरकार के इन प्रयासों में सहयोग करना चाहिए। एक अन्य ट्रिक दिखाते हुए उन्होंने भरे लोटे में से पानी गायब कर दिया और संदेश दिया कि हमारी अनदेखी के कारण इसी प्रकार पानी का जल स्तर निरंतर गिर रहा है, हमें इस ओर भी सोचना चाहिए और जल बचाव के लिए सामुहिक प्रयास करने चाहिए। इसी प्रकार जादूगर ने एक के बाद एक आचम्भित करने वाली मैजिक ट्रिक्स को जारी रखा और अपने खाली हाथों को रगड़ते हुए हाथों में फूल निकाल कर दर्शकों को हैरान किया और कहा कि सभी को अपने आस-पास पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सहयोग देना चाहिए।

ये भी पढ़ें : वाहन चालक यातायात नियमों का करें पालन : उपायुक्त अनीश यादव

ये भी पढ़ें : एस के एम की बैठक में भाग लेने करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

Connect With Us: Twitter Facebook