India’s Talent Fight Season 4: जागरण में गाने वाला करनाल का लड़का इंडिया’ज़ टैलेंट फाइट सीजन 4 में लगाएगा अपने टैलेंट का तड़का

0
67
जागरण में गाने वाला करनाल का लड़का इंडिया’ज़ टैलेंट फाइट सीजन 4 में लगाएगा अपने टैलेंट का तड़का
जागरण में गाने वाला करनाल का लड़का इंडिया’ज़ टैलेंट फाइट सीजन 4 में लगाएगा अपने टैलेंट का तड़का

India’s Talent Fight Season 4, करनाल: हरियाणा प्रदेश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. करनाल जिले के घरौंडा का युवक विनय जल्दी ही टीवी के रियलिटी शो इंडियाज़ टैलेंट फाइट सीजन 4 में छोटे पर्दे पर नजर आने वाला है. शो के मार्क्स द्वारा इसका प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें विनय अपनी परफॉर्मेंस दिखाते नजर आ रहे हैं. जज उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. इस उपलब्धि पर परिवार समेत पूरे घरौंडा में खुशी का माहौल बना हुआ है. अपने गायकी करियर की शुरुआत माता के जागरणों से करने वाले विनय अपने पिता जय आजाद के साथ जागरण में जाया करते था.

पहुंचे थे ‘किस में कितना है दम’ टीवी शो के फाइनल तक

बता दें कि इससे पहले विनय ‘किस में कितना है दम’ टीवी शो की फाइनल स्टेज तक पहुंच गए थे. इसके अलावा, वह ‘इंडियन आइडल’ के लिए ऑडिशन भी दे चुके हैं. साल 2023 में विनय ने रुड़की में ऑडिशन दिया था. अपनी गायकी के दम पर विनय ने जजों और दर्शकों का दिल जीत लिया. एक के बाद एक पड़ाव पार करते हुए आखिरकार वह 1 अप्रैल से स्टूडियो राउंड में पहुंच गए. 3 राउंड पर करने के बाद अब वह टीवी पर नजर आएंगे.

उनके पिता बताते हैं कि उनके बेटे ने अरिजीत सिंह का प्रसिद्ध गाना ‘मुस्कुराहट’ गाकर सभी को मदहोश कर दिया. जज भी उसकी तारीफ करने को मजबूर हो गए हैं.

पिता के साथ शुरू किया गायकी का सफर

खुद विनय बताते हैं कि उनके पिता का उसके गायकी करियर की शुरुआत में अहम योगदान रहा है. उसके बाद, उन्होंने प्रेम जयसवाल से संगीत के गुर सीखें. वह स्कूल और कॉलेज में गायन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते थे. बीए द्वितीय वर्ष के छात्र विनय करनाल के आर्य पीजी कॉलेज में म्यूजिक वोकल का अध्ययन कर रहे हैं. वह चाहते हैं कि इस प्रतियोगिता में जीत कर अपने प्रदेश का नाम रोशन करें.