Army Person Arrested : ISI को देता था सेना की खुफिया जानकारी

0
398

अंबाला जिले का रहने वाला है आरोपी
आज समाज डिजिटल, अंबाला:

देश की रक्षा की कसम खाने वाले सैनिक ने हनीट्रैप में फंसकर देश से ही गद्दारी की। वह सोशल मीडिया में अज्ञात महिला के संपर्क में आया और फिर उसे भारतीय सेना विशेषकर अंबाला कैंट की खुफिया जानकारी लगातार भेजता रहा। आरोपी सेना के पूर्व हवलदार रोहित कुमार निवासी कोड़वा खुर्द को अंबाला के शहजादपुर थाना क्षेत्र से काबू किया गया है। भारतीय सेना की 68 इंजीनियरिंग रेजीमेंट भोपाल में बतौर हवलदार तैनात है और वह छुट्टी लेकर अपने घर गांव कोड़वा खुर्द आया था।

पहले भी पकड़ा जा चुका एक आरोपी

यह पहला मामला नहीं है जब अंबाला से भारती सेना की जासूसी और सूचनाएं लीक करने के मामले में कोई गिरफ्तार हुआ है। इससे पहले भी अंबाला कैंट के सुरेंद्र कुमार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को सूचनाएं देने के आरोप में दबोचा गया था। वह सेना पुलिस से रिटायर्ड था और हरियाणा में पुलिस में तैनात था।

68 इंजीनियरिंग रेजीमेंट भोपाल मध्य प्रदेश में तैनात

रोहित कुमार भोपाल में सेना की 68 इंजीनियरिंग रेजीमेंट भोपाल मध्य प्रदेश में तैनात है। वह पाकिस्तान की एक महिला के संपर्क में फेसबुक से आया था। खुफिया एजेंसियां लगातार रोहित पर नजर रख रहीं थीं और उसकी गतिविधियां काफी संदिग्ध रहीं। रोहित के पास दो मोबाइल फोन हैं और इन नंबरों पर पाकिस्तान के एजेंटों के फोन आते थे। भारतीय ठिकानों की सूचनाएं लीक करने की एवज में रोहित को पैसा भी मिलते था।