Army will fight with Corona virus, launched ‘Namaste Operation’: कोरोना वायरस से लड़ेगी सेना, लॉन्च किया ‘आॅपरेशन नमस्ते’

0
234

नईदिल्ली। आने वाले समय में कोरोना वायरस की समस्या से निपटने के लिए अब भारतीय सेना मैदान मे आ गई है। सेना ने आॅपरेशन नमस्ते लॉन्च किया है। आर्मी चीफ एम एम नरवणे ने शुक्रवार को कहा कि महामारी के खिलाफ लड़नेऔर देश की सेवा की जिम्मेदारी सेना की है। सेना की जिम्मेदारी हैकि वह सरकार की मदद करे। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए नरवणे ने लाइन आॅफ कंट्रोल या लाइन आॅफ एक्चुअल कंट्रोल पर तैनात सैनिकों की छुट्टियां रद करने को कहा है और साथ ही उन्होंने परिवार की चिंता न करने को कहा है। आर्मी चीफ ने कहा, ‘कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में हमारी जिम्मेदारी है हम सरकार और जनता की मदद करें। बतौर आर्मी चीफ यह मेरी प्राथमिकता है कि मैं अपने सैनिकों को सुरक्षित और फिट रखूं। हम अपने कर्तव्यों में तभी सेवा कर सकते हैं जब हम खुद सुरक्षित हों।’ उन्होंने आगे कहा कि देश की रक्षा के लिए हमें जरूरी है कि हम अपने आप को फिट और सुरक्षित रखें। भारतीय सेना ने इसे आॅपरेशन नमस्ते नाम दिया है।