चीन की ओर से अरुणाचल प्रदेश में सैन्य प्रक्रिया पर कड़ी आपत्ति जताई थी। इसके बाद भारतीय सेना की ओर से इन खबरों का खंडन किया गया। सेना ने कहा कि इस तरह की खबरें कि चीन सीमा पर बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास किया जा रहा है, सही नहीं है। सेना की ओर से कहा गया कि ‘इस तरह की खबरें निराधार हैं और उन्हें बताया गया है कि उनका अनुमान गलत है। खबरें थीं कि भारत अरुणाचल प्रदेश में हिम-विजय सैन्य अभ्यास कर रही है। जिसे लेकर चीन ने कड़ी आपत्ति जताई है। चीन की इस सैन्य अभ्यास को लेकर प्रतिक्रिया तब आई है जब कि चीन के राष्टÑपति शी जिनपिंग अगले हफ्ते भारत आने वाले हैें। राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते चेन्नई में अनौपचारिक बैठक करने वाले हैं। चीन ने इस सैन्य अभ्यास को लेकर कहा था कि इससे दोनों देशों के बीच होने वाली अनौपचारिक बैठक पर असर पड़ सकता है। हालांकि भारतीय अधिकारियों ने उन्हें बताया था कि अभ्यास वास्तविक नियंत्रण रेखा से 100 किलोमीटर दूर हो रहा है। अब इसे लेकर सेना ने स्पष्टीकरण दिया है। वहीं पूर्वी कमान द्वारा बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास को लेकर मीडिया के सवाल के जवाब में सेना ने कहा, ‘सर्दी शुरू होने से पहले और सर्दी के बाद के महीनों के लिए तैयारियां की जाती हैं। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। पूर्वी कमान में इस तरह का सैन्य अभ्यास किया जाता है। हाल ही में 17 कॉर्प्स की स्थापना की है।’