Army releases video of confession of two Pakistani intruders: सेना ने दो पाकिस्तानी घुसपैठियों के कबूलनामे का वीडियो जारी किया

0
236

श्रीनगर से भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के घुसपैठिये पेश किए हैं। लेफ्टिनेंट केजेएस ढिलन ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में आतंक फैला रहा है। कश्मीर में पाकिस्तान आतंकवाद फैलाने की कोशिश कर रहा है।  सेना ने बुधवार को दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया। सेना ने बताया कि 21 अगस्त को हमने दो पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा है। इन दोनों घुसपैठियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा संगठन से है। सेना ने लश्कर से संबंधित दो आतंकियों का वीडियो जारी हुआ जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के होने का बात कही और अपने साथियों के बारे में बताया। सेना ने कहा कि विशेष तौर पर 5 अगस्त के बाद से जब से भारत ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया है इसके बाद से ही घुसपैठ की कोशिश तेज हो गई है। इसमें पाकिस्तानी सेना भी इन आतंकियों की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने की पूरी कोशिश की जा रही है। भारत की ओर से पाकिस्तान के डीजीएमो को बता दिया गया है कि उनके दो पाकिस्तानी आतंकी हमारे कब्जे में हैं। हालांकि पाकिस्तान कभी भी इस बात को नहीं मानता है।