Army killed three terrorists in Jammu and Kashmir’s Keshopian: जम्मू-कश्मीर केशोपियां में तीन आतंकियों को सेना ने किया ढेर

0
227

नई दिल्ली। सुरक्षाबलों द्वारा लगातार जम्मूकश्मीर में आतंकियों को निशाना बनाया जा रहा है। मंगलवार को भी सुरक्षाबलों ने शोपियां में तीन आतंकवादियों को ढेर किया। इनमें से एक आतंकी को बंदूक छोड़ने और मुख्य धारा में शामिल होने के लिए सुरक्षाबलों ने बहुत कोशिश की। उसके अपने परिवार द्वारा भी बहुत अपील की गई लेकिन वह नहीं माना। उसके परिवार की अपील का भी असर नहीं होने पर सेना ने फिर उसे वहीं ढेर कर दिया। बता दें कि पाकिस्तान के बहकावे में आकर हथियार उठाने वाले युवकों को सेना की ओर से मुख्य धारा मे शामिल करने का प्रयास किया जाता है। सेना उन्हें पूरा मौका देती है ताकि वह हथियार छोड़कर वापस आ जाएं। तीन आतंकवादियों में कामरान जहूर मन्हास भी शामिल है। वह शादाब कारेवा का रहने वाला था। 44 आरआर के कमांडिंग आॅफिसर कर्नल एके सिंह ने उसे मुख्यधारा में लौटाने का प्रयास किया था। यहां तक कि वह उसके घर भी गए थे और उसके परिवार से बातचीत की थी। लेकिन कामरान ने इस अपील को ठुकरा दिया और लौटने से इनकार कर दिया।