एजेंसी,ताइपे। ताइवान के पहाड़ी इलाके में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से चीफ आॅफ मिलिट्री स्टाफ और दो अन्य लोग लापता हैं, बचाव कर्मी लगातार उनकी तलाश में जुटे हुए हैं। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यूएच-60एम हेलीकॉप्टर में चीफ आॅफ मिलिट्री स्टाफ शेन यी-मिंग सहित 13 लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर ताइपे के निकट पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, शेन यी-मिंग नव वर्ष से पहले पूर्वोत्तर यिलान काउंटी में सैनिकों से मुलाकात करने जा रहे थे। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि 10 लोगों का पता लगा लिया गया है, वे सभी जीवित हैं। हालांकि मिंग (62) और अन्य दो अब भी लापता हैं। एयरफोर्स कमांडर शिऊंग होऊ-ची मे कहा कि उड़ान के 15 मिनट के भीतर ही एयरक्राफ्ट रडार से गायब हो गया। मंत्रालय ने इस घटना की जांच के लिए एक टास्क फोर्स का भी गठन कर दिया है। ‘सर्च आॅपरेशन के साथ-साथ राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उड़ान के वक्त मौसम कैसा था। साथ ही एयरक्राफ्ट की स्थिति कैसी थी।’,