Army did not thwart the infiltration of terrorists, Army released the video: सेना ने किया था आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम, सेना ने वीडियो किया जारी

0
248

जम्मू। पाकिस्तान लगातार भारत की सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश करता रहता है। आतंकियों को बढ़ावा देने और मदद करने के लिए सेना द्वारा उन्हें कवर फायर भी दिया जाता है। पिछले महीने पाकिस्तान की एक ऐसी ही नापाक हरकत सामने आई है। बतौर भारतीय सेना पाकिस्तानी आतंकियों ने 4 अगस्त को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के केरन सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान के बैट हमले को नाकाम करते हुए पांच से सात आतंकियों व पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था। इस घटना का वीडियो एक महीने बाद सोमवार को सेना द्वारा जारी किया गया। सैन्य प्रवक्ता के अनुसार केरन सेक्टर के एक फारवर्ड पोस्ट पर हमले की कोशिश की गई थी।

सतर्क जवानों ने हमले को नाकाम करते हुए इन्हें मार गिराया था। सेना की ओर से सबूत के तौर पर ड्रोन से ली गई तस्वीर में चार आतंकियों के शव एलओसी पर पड़े दिखाई पड़ रहे थे। पाक की बैट में पाक सैनिक और आतंकी दोनों होते हैं। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि 4 अगस्त को 36 घंटे के भीतर पाकिस्तान ने घाटी में शांति को बाधित करने तथा अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की कई कोशिशें कीं थी। इनमें एक बैट हमला भी था। घाटी में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार दहशतगर्दों को मार गिराया गया था।