Army Dhruv ALH Fleet: क्रैश के बाद सेना ने रोका एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव का संचालन

0
244
Army Dhruv ALH Fleet
सेना का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर।

Aaj Samaj (आज समाज), Army Dhruv ALH Fleet, नई दिल्ली: सेना ने एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव के संचालन पर एक महीने के लिए रोक लगा दी है। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में चार मई को ध्रुव हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यह निर्णय लिया गया है। तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान जिले के दूर दराज इलाके मड़वा स्थित मचना के जंगलों में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। हादसे में एक जवान की जान चली गई थी। इसी को देखते हुए सेना ने अपने सभी 191 ध्रुव हेलीकॉप्टर्स के संचालन को बंद करने का निर्णय लिया है।

  • चार मई को किश्तवाड़ में करनी पड़ी थी इमरजेंसी लैंडिंग
  • नेवी व कोस्टगार्ड भी फ्लीट के संचालन पर लगा चुके हैं रोक

10 मार्च को नेवी और कोस्टगार्ड ने ध्रुव हेलीकॉप्टर की अपनी फ्लीट के संचालन पर रोक लगाई गई थी। दरअसल, आठ मार्च को गश्त पर निकले नेवी के ध्रुव हेलीकॉप्टर की मुंबई के पास अरब सागर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। पावर और हाइट की कमी के कारण पायलट ने हेलीकॉप्टर को पानी पर ही उतारा।

नेवी के बड़ा हादसा होते-होते बचा था

तकनीकी तौर पर इसे डिचिंग कहते हैं, यानी पानी पर इमरजेंसी लैंडिंग करना। केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास इंडियन कोस्ट गार्ड के एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव मार्क-3 हेलीकॉप्टर की टेस्ट उड़ान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी। लैंडिग के समय हेलिकॉप्टर 25 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। यह घटना दोपहर 12.30 बजे हुई थी। इस घटना से बड़ा हादसा होते-होते बचा था। हालांकि एक ट्रेनी का हाथ फ्रैक्चर हुआ था।

तीनों सेनाओं के पास 300 ध्रुव हेलीकॉप्टर

अभी तीनों भारतीय सेनाओं में 300 से ज्यादा ध्रुव हेलीकॉप्टर शामिल हैं। इनमें एयरफोर्स के पास 70, आर्मी के पास 191 और नेवी के पास 14 हेलिकॉप्टर्स हैं। इसके बाद नेवी ने 11 और आर्मी ने 73 हेलीकॉप्टर का आॅर्डर दिया हुआ है। कोस्ट गार्ड भी ध्रुव हेलीकॉप्टर का ही इस्तेमाल करता है। मौजूदा फ्लीट में से कुछ हेलीकॉप्टर मेडिकल और रेस्क्यू वर्क के लिए भी इस्तेमाल किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें : Manipur Violence Today Update: मणिपुर हिंसा में 54 लोग मारे गए, 100 से ज्यादा घायल

यह भी पढ़ें : World Health Organization ने कहा अब वर्ल्ड हेल्थ इमरजेंसी नहीं कोविड-19

यह भी पढ़ें : Karnataka Elections 2023: पीएम मोदी का कर्नाटक में मेगा रोड शो, 17 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगा, लोगों ने बरसाए फूल

Connect With Us: Twitter Facebook