Army Chief General Manoj Pandey: उत्तरी सीमा पर सुरक्षा बल पर्याप्त, सेना हर तरह के आपरेशन के लिए तैयार

0
182
Army Chief General Manoj Pandey
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ।

Aaj Samaj (आज समाज), Army Chief General Manoj Pandey, नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा है कि पूर्वी लद्दाख विवाद पर चीन का नाम लिए बिना कहा कि उत्तरी सीमा पर स्थिर और संवेदनशील दोनों तरह की स्थिति देखी जा रही है और इंडियन आर्मी किसी भी तरह के आपरेशन के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, उत्तरी सीमा पर पर्याप्त सैन्यकर्मी तैनात हैं और सैनिकों की यह संख्या बनाई रखी जाएगी। भारत की विभिन्न सीमाओं को लेकर सुरक्षा अपडेट जारी करते हुए सेना प्रमुख ने बताया है कि किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी के साथ ही विभिन्न नुद्दों पर सैन्य स्तर और राजनयिक स्तर पर बातचीत भी लगातार जारी है।

जम्मू-कश्मीर में लगातार घुसपैठ की कोशिश

सेना प्रमुख ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रग्स की तस्करी और ड्रोन का इस्तेमाल करने की कोशिश की जा रही थी लेकिन सेना इसे नाकाम कर रही है। राजौरी और पुंछ में आतंकियों को पड़ोसियों से मदद मिल रही है और अंदरूनी इलाकों में भी उनके प्रॉक्सी से मदद मिल रही है। लेकिन इस स्थिति से परे यहां सामान्य पर्यटक अधिक संख्या में हैं।

मणिपुर में सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहे

सेना प्रमुख ने पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर पर कहा कि इस राज्य में हिंसा देखी जा रही है लेकिन भारतीय सेना व असम राइफल के संयुक्त प्रयास से वहां अब स्थिति स्थिर हो रही है। हालात सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि भारत-म्यांमार सीमा की स्थिति प्रमुख चिंता का विषय है। विद्रोही समूह भी म्यांमार को पार करने और मणिपुर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हम इस पर करीब से नजर रख रहे हैं।

राष्ट्र हित हमारे लिए सर्वोपरि

सेना प्रमुख ने बताया है कि अलग-अलग रैंक में 120 महिला अधिकारी सेना में कमांडिंग आॅफिसर के तौर पर भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा सेना प्रमुख ने कहा कि हमारे लिए राष्ट्रीय हित सर्वोपरि बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि विघटनकारी तकनीक अब रणनीतिक प्रतिस्पर्धा का नया क्षेत्र बन गई हैं। इसे देखते हुए सेना में भी तकनीक और बुनियादी ढांचे का विकास उच्च स्तर पर है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook