Army Cheetah Helicopter Crash: अरुणाचल में सेना का चीता हेलिकाप्टर क्रैश, बड़े अधिकारी सवार

0
180
Army Cheetah Helicopter Crash
अरुणाचल में सेना का चीता हेलिकाप्टर क्रैश, बड़े अधिकारी सवार

आज समाज डिजिटल, ईटानगर,(Army Cheetah Helicopter Crash): अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार बोमडिला के पश्चिम में मंडला हिल्स इलाके में यह हादसा हुआ है और पायलटों की तलाश जारी है। हेलिकॉप्टर में लेफ्टिनेंट कर्नल और मेजर रैंक के अधिकारी सवार थे।

  • बोमडिला के पश्चिम में मंडला हिल्स में हुआ हादसा
  • अक्टूबर 2022 से हो चुकी हैं चार बड़ी दुर्घटनाएं

आपरेशनल उड़ान पर था हेलिकॉप्टर : ले.कर्नल महेंद्र रावत

डिफेंस गुवाहाटी के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि आर्मी एविएशन का चीता हेलिकॉप्टर अरुणाचल में बोमडिला के पास आपरेशनल उड़ान पर था और इसी दौरान गुरुवार सुबह सवा नौ बजे इसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क टूट गया था। अरुणाचल पुलिस के अनुसार दोपहर करीब 12.30 बजे बंगजालेप, दिरांग थाने के ग्रामीणों ने बताया कि एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इसके बाद सेना, एसएसबी और पुलिस की सर्च व बचाव टीमें मौके के लिए रवाना हुई।

21 अक्टूबर 2022 को पांच लोगों की मौत हुई

इससे पहले 21 अक्टूबर 2022 को अरुणाचल के सियांग जिले में मिलिट्री हेलिकॉप्टर ‘रुद्र’ दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसा टूटिंग हेडक्वार्टर से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास हुआ था और इसमें पांच लोगों की मौत हुई थी। पिछले साल पांच अक्टूबर को तवांग में सेना का चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें दो पायलट सवार थे। इनमें से एक लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। 12 अक्टूबर को भारतीय नौसेना का मिग 29-के लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था। विमान के पायलट सुरक्षित थे और हादसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ था। इससे पहले फरवरी में तेलंगाना के नलगोंडा जिले में सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। उस हादसे में दो पायलट शहीद हो गए थे।

पुराने हो चुके हैं सेना के चीता व चेतक

बता दें कि चीता और चेतक जैसे हल्के हेलिकॉप्टरों का भारतीय सेना के जवान इस्तेमाल करते हैं। ये हेलिकॉप्टर काफी पुराने हो चुके है। इनके स्थान पर दूसरे हाईटेक हेलीकॉप्टर को लाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत की भी हेलिकॉप्टर हादसे मौत हो गई थी। तमिलनाडु के कुन्नूर में उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। सेना के 14 लोग सवार थे, जिनमें से 13 लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें :  BJP Video Message: वीडियो के जरिये 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संदेश-‘मुझे चलते जाना है’

  • TAGS
  • No tags found for this post.