उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षाबलों को एक आतंकी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। सेना के जवानों ने ’शोपोर इलाके से घेराबंदी कर आतंकवादी को पकड़ लिया। गौरतलब है कि घाटी से धारा-370 हटाने के केंद्र सरकार के निर्णय के बाद से ही आतंकी लगातार वहां अशांति फैलाने और अस्थिरता के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में एक लश्कर का आतंकी सेना के हथ्थे चढ़ गया। बता दें कि आतंकी दहशत फैलाने के लिए गैर प्रांतीय लोगों को लगातार निशाना बना रहे हैं। इसमें सेब कारोबारी, ट्रक चालक से लेकर मजदूर तक शामिल हैं। यह आतंकियों की नई साजिश है। इससे पहले आतंकी सुरक्षा बलों के अलावा आम लोगों पर हमला करने से परहेज करते थे। पिछले एक पखवाड़े के दौरान इन आतंकियों ने ट्रक चालकों, सेब व्यापारी व मजदूरों को निशाना बनाया है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने मंगलवार की शाम पांच मजदूरों की हत्या की, एक मजदूर घायल है, ये सभी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले थे और यहां काफी समय से काम कर रहे थे। इन सभी घटनाओं का कारण यह है कि किसी तरह से घाटी में आंतक फैलाया जा सके। लोगों में दहशत पैदा की जा सके।