Arms Supplier Arrested in Nuh 12 देसी तमंचा व 10 कारतूस बरामद

0
429
Arms Supplier Arrested in Nuh

Arms Supplier Arrested in Nuh 12 देसी तमंचा व 10 कारतूस बरामद

आज समाज डिजिटल, चण्डीगढ़ : 

Arms Supplier Arrested in Nuh : हरियाणा पुलिस ने अवैध हथियारों (illegal weapons) के खिलाफ अहम कार्रवाई करते हुए नूंह जिले में एक संदिग्ध हथियार सप्लायर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 देसी तमंचा और 10 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि काबू किए आरोपी की पहचान नूंह के ढाडौली निवासी भूरे खान के रूप में हुई है। (Arms Supplier Arrested in Nuh) मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के बाद सीआईए और एंटी-नारकोटिक सेल की संयुक्त टीम ने आरोपी को उसके गांव से अवैध देसी हथियारों सहित गिरफ्तार किया।

पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड कर आरोपी को चैक किया, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और भारी मात्रा में अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद हुए। पुलिस पकड़े गए आरोपी से इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि वह कहां से हथियार खरीदता था (Arms Supplier Arrested in Nuh) और कहां-कहां इन अवैध हथियारों को सप्लाई करता था। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को खंगालने की तैयारी में जुट गई है ताकि सप्लायरों के सही ठिकाने तक पुलिस की जांच पहुंच सके और (Arms Supplier Arrested in Nuh) इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को भी दबोचा जा सके।

Also Read : Russia Attacks Ukraine Day 8 जर्मनी ने मदद को बढ़ाए हाथ, यूक्रेन को देगा 2,700 मिसाइलें

Connect With Us: Twitter Facebook