पुलिस ने गिरोह से जुड़े 18 बदमाशों को किया गिरफ्तार
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने हथियारों की तस्करी से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस की टीम ने गिरोह से संबंधित 18 अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनसे हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए विशेष पुलिस आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि मुल्ला कॉलोनी, गाजीपुर निवासी अरशद और मोहम्मद सुलेमान डकैती की साजिश को अंजाम देने के लिए नोएडा जाएंगे। पुलिस टीम ने पेपर मार्केट, गाजीपुर, दिल्ली में घेराबंदी कर आई-20 कार को रोककर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। कार दिल्ली के करोल बाग थाना क्षेत्र से चोरी की पाई गई।
आरोपियों ने खुलासा किया कि वह दिल्ली के पटपड़गंज गांव निवासी अनुज उर्फ मोनी से अवैध हथियार खरीदते हैं। दोनों की निशानदेही पर अनुज उर्फ मोनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पुलिस इस केस में पूछताछ के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ती रही और कुल मिलाकर इस गिरोह से संबंधित 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी ने प्राथमिक पूछताछ में ही यह कबूल कर लिया की वे पिछले लंबे समय से इस गिरोह से जुड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें : Delhi News : केजरीवाल मामले में 19 दिसंबर को होगी सुनवाई
पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही 4 अर्द्ध-स्वचालित पिस्तौल, 8 देसी पिस्तौल (देसी कट्टे), एक देसी राइफल, तीन चाकू, 33 जिंदा कारतूस और एक चोरी की कार बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पहले भी हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, जबरन वसूली के 50 से अधिक मामलों में शामिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ दिलाएगा दिल्ली वासियों को प्रदूषण से राहत
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…
आमरण अनशन खत्म करके लेंगे मेडिकल असिस्टेंट, केंद्रीय टीम से मुलाकात के बाद लिया फैसला…
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…