Amritsar Crime News : 7 पिस्तौल सहित हथियार तस्कर गिरफ्तार

0
117
Amritsar Crime News : 7 पिस्तौल सहित हथियार तस्कर गिरफ्तार
Amritsar Crime News : 7 पिस्तौल सहित हथियार तस्कर गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपी से डेढ़ लाख रुपए भी बरामद, पाकिस्तान से आए थे हथियार

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने पाकिस्तान आधारित गैर-कानूनी हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए एक एक हथियार तस्कर को सात पिस्तौल व डेढ़ लाख रुपए की नकदी के साथ काबू किया है। आरोपी को जिस समय पकड़ा गया उस समय वह अपनी थार गाड़ी पर सवार था और हथियारों की सप्लाई के लिए जा रहा था। पकड़ा गया आरोपी आॅस्ट्रेलिया आधारित हैंडलर जस्सा के निर्देश पर समाज विरोधी तत्वों को हथियार सप्लाई कर रहा था।

आरोपी से ये हथियार पुलिस ने बरामद किए

डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने गिरफ्तार किए गए दोषी की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में की है, जो अमृतसर के गांव मीरांकोट कलां का रहने वाला है। पुलिस टीमों ने उसके कब्जे से सात पिस्तौलें, जिसमें पांच .30 बोर और दो आधुनिक 9 एमएम ग्लॉक शामिल हैं, सहित चार कारतूस और 1.5 लाख रुपये बरामद किए हैं, इसके अलावा हथियारों की तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही उसकी महिंद्रा थार गाड़ी को जब्त कर लिया है।

पुलिस ने सूचना के आधार पर की कार्रवाई

डीजीपी ने खुलासा किया कि सीआई अमृतसर को भरोसेमंद खुफिया जानकारी मिली थी कि आॅस्ट्रेलिया आधारित जस्सा, पाकिस्तान आधारित तस्करों के साथ मिलकर, अपने स्थानीय साथियों अभिषेक कुमार और उसके साथी जोधबीर सिंह उर्फ जोधा की मदद से भारत-पाकिस्तान सरहद के माध्यम से गैर-कानूनी हथियारों/गोला-बारूद की तस्करी कर रहा था। उन्होंने आगे कहा कि इनपुट से यह भी पता चला है कि वे इन हथियारों की खेपें प्राप्त करके राज्य भर में समाज विरोधी तत्वों को आगे पहुुंचाने के लिए सक्रिय रूप से शामिल थे।

इस तरह मिली पुलिस को सफलता

आरोपी अभिषेक और जोधबीर उर्फ जोधा के बारे में मिली जानकारी पर तेजी से कार्रवाई करते हुए सीआई अमृतसर की टीमों ने अमृतसर-पठानकोट बाईपास जीटी रोड पर मोड़ गांव फतहगढ़ शुक्रचक के करीब छापा मारा और आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया, जब वह अपनी थार गाड़ी में किसी को गैर-कानूनी हथियारों की खेप पहुंचाने जा रहा था।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि इस संबंध में जांच से पता चला है कि अभिषेक कुमार और जोधबीर सिंह दोनों हवाला लेन-देन में सक्रियता से शामिल हैं, जोकि आपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यापक नेटवर्क के साथ उनके संभावित संबंधों को दशार्ता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए और जांच जारी है और पुलिस टीमें दोषी जोधबीर उर्फ जोधा को पकड़ने के लिए छापेमारियां कर रही हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab News : सिंधु जल समझौता निरस्त होने से पंजाब को मिलेगा फायदा

ये भी पढ़ें : Sangrur Crime News : संगरूर पुलिस ने पकड़ी 2,240 लीटर अवैध ईएनए